Gaya News : फुट ओवरब्रिज का करें इस्तेमाल, न करें ट्रैक पार
Gaya News : गया-कोडरमा रेलखंड स्थित गझंडी-गुरपा घाटी के पास साप्ताहिक हाट बाजार के दौरान आने-जानेवाले लोगों को आरपीएफ की टीम ने शनिवार को जागरूक किया.
गया. गया-कोडरमा रेलखंड स्थित गझंडी-गुरपा घाटी के पास साप्ताहिक हाट बाजार के दौरान आने-जानेवाले लोगों को आरपीएफ की टीम ने शनिवार को जागरूक किया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने किया. कार्यक्रम के दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर ने लोगों को बताया कि हाट-बाजार के दौरान लोगों की भीड़ बढ़ जाती है. इस दौरान आप लोग फुट ओवरब्रिज का इस्तेमाल करें, रेलवे ट्रैक को पार न करें. अन्यथा घटना हो सकती है. यहीं नहीं, रेलवे ट्रैक पार करते हुए देखा गया तो कानूनी कार्रवाई भी होगी और फजीहत में फंस सकते हैं. वहीं आरपीएफ की टीम लोगों को जागरूक करते हुए प्लेटफार्म को पार करने वंदे भारत एक्सप्रेस में स्टोन प्लेटिंग, टीओपीबी, जहरखुरानी, रन ओवर, अवैध ट्रेस पास एसीपी, मालगाड़ी में एसीओ, ट्रेन के पायदान पर यात्रा, रेल संपत्ति की चोरी, मालगाड़ी से कोयला की चोरी, सिग्नल उपकरणों से छेड़छाड़ न करने की अपील की. उन्होंने रेलवे एक्ट के तहत होनेवाली कार्रवाई के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है