Gaya News : जिले 33 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में चालू हुआ टीकाकरण कॉर्नर
Gaya News :जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सृदृढ़ करने और आमजनों तक टीकाकरण की पहुंच को बढ़ाने के उद्देश्य से जिले के सभी प्रखंडों में चिह्नित दो-दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में टीकाकरण कॉर्नर विकसित किया गया है.
गया. जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सृदृढ़ करने और आमजनों तक टीकाकरण की पहुंच को बढ़ाने के उद्देश्य से जिले के सभी प्रखंडों में चिह्नित दो-दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में टीकाकरण कॉर्नर विकसित कर माह में 12 दिन यानी प्रत्येक सप्ताह सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को टीकाकरण किया जायेगा. जिले के 33 चिह्नित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर बनाये गये टीकाकरण कॉर्नर में टीकाकरण की शुरूआत की गयी है. रविवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बाराचट्टी प्रखंड के भलुआ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर नियमित टीकाकरण काॅर्नर का वर्चुअल उद्घाटन किया. सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि जिले में 33 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर टीकाकरण कॉर्नर से टीकाकरण सेवाओं को सुगम और अधिक सुलभ बनाया जा रहा है. डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि टीकाकरण से संबंधित दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा उपकरणों का सही प्रबंधन आदि के लिए निर्देश दिए गये हैं. टीकाकरण कॉर्नर पर टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए पोस्टर बैनर लगाये गये हैं. उन्होंने कहा कि सही समय पर टीकाकरण कराने के लिए आमजन को आशा तथा आंगनबाड़ी कर्मियों के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है. डीआइओ डॉ राजीव अंबष्ट ने बताया कि ग्रामीण तथा दूरदराज इलाके में नियमित टीकाकरण का कवरेज बढ़ेगा. टीकाकरण कॉर्नर भारत सरकार के प्रमुख स्वास्थ्य योजनाओं का हिस्सा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है