गया. गया रेलवे स्टेशन पर व्हीकल स्कैनर मशीन लगाने की योजना बनायी गयी है. यह मशीन वाहन में रखे डेटोनेटर, प्लास्टिक एक्सप्लोजिव, फ्यूज, पशु सहित सभी तरह के विस्फोटक पकड़ सकती है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह बड़ा कदम भी है. योजना के तहत बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल सिस्टम भी लगाया जाना प्रस्तावित है. इस मशीन से परिसर में आने-जाने वाले प्रत्येक वाहन के भीतर का फोटो कंप्यूटर में रिकार्ड हो जायेगा. इस नयी व्यवस्था को लागू करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे प्रशासन के अधिकारियों द्वारा सर्व किया जायेगा. सिक्योरिटी प्वाइंट से वाहनों में संदिग्ध सामग्री, हथियार और अन्य विस्फोटक स्टेशन परिसर में लाते ही पकड़ लिये जायेंगे. गया रेलवे स्टेशन को हाइ सिक्योरिटी प्रदान करने की योजना के तहत निर्णय किया गया है कि मुख्य द्वार से आने-जाने वाले वाहनों की भी बारीकी से जांच हो. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आतंकी घटनाओं और गड़बड़ी की आशंकाओं को दिखते हुए गया सहित 10 महत्वपूर्ण स्टेशनों पर मशीन लगाने की योजना बनायी गयी है. पहले फेज में गया, जहानाबाद, डीडीयू सहित अन्य रेलवे स्टेशन शामिल हैं. यात्रियों के सामान की चेकिंग के साथ-साथ वाहनों की भी जांच की जायेगी. व्हीकल स्कैनर मशीन हाई सिक्योरिटी का काम करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है