Gaya News : 70 हजार रुपये घूस लेते विजिलेंस ने बीडीओ को किया गिरफ्तार

Gaya News : गया शहर में डीएम ऑफिस के पास स्थित सदर एसडीओ कार्यालय में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय के पास बुधवार को विजिलेंस डीएसपी पवन कुमार व उनकी पांच सदस्यीय टीम ने फतेहपुर बीडीओ राहुल रंजन को 70 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 6:52 PM

फतेहपुर. गया शहर में डीएम ऑफिस के पास स्थित सदर एसडीओ कार्यालय में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय के पास बुधवार को विजिलेंस डीएसपी पवन कुमार व उनकी पांच सदस्यीय टीम ने फतेहपुर बीडीओ राहुल रंजन को 70 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया. वह फतेहपुर के उपप्रमुख रणधीर कुमार से विकास योजनाओं को ऑनलाइन करने के एवज में घूस ले रहे थे. विजिलेंस के डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि उपप्रमुख रणधीर कुमार ने शिकायत दर्ज करायी थी. जांच के दौरान शिकायत सही पायी गयी. इसके बाद निगरानी ने जाल बिछाकर बुधवार की शाम बीडीओ को रिश्वत लेते दबोच लिया. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है. हालांकि कार्रवाई के दौरान उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके. इस कार्रवाई के दौरान वहां काफी भीड़ जुट गयी, बाद में निगरानी की टीम उन्हें लेकर निकल गयी. जानकारी के अनुसार, बिहार प्रशासनिक सेवा में आने के बाद राहुल रंजन की प्रशिक्षु अधिकारी के तौर पर गया जिले में तैनाती हुई थी और उन्हें प्रशिक्षण को लेकर टनकुप्पा ब्लॉक में तैनात किया गया था. बाद में मुख्यालय के आदेश पर राहुल रंजन ने दो जुलाई 2023 को फतेहपुर बीडीओ की कमान संभाली थी. वह औरंगाबाद जिले के रहनेवाले हैं और फरवरी में शादी होनेवाली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version