इमामगंज. इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत सलैया पुलिस ने जंगलों और पहाड़ों के बीच बसे सलैया थाना क्षेत्र के नावा व जारी आहर गांव के बधार में छापेमारी करते हुए अफीम फसल को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया. इस संबंध में सलैया थानाध्यक्ष श्रीनारायण यादव ने बताया कि सलैया थाना क्षेत्र के नावा व जारी आहार में ग्रामीणों को अफीम की खेती नहीं करने को लेकर जागरूक किया गया. इस दौरान बताया गया कि फसल उगाना गैर कानूनी है. फसल को उगाने पर आप लोगों के ऊपर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर अफीम फसल लगी है, जो अभी बहुत छोटी अवस्था में है. जिसे चिह्नित कर लिया गया है. फसल बढ़ने पर उसे नष्ट कर दिया जायेगा. इस मौके पर थानाध्यक्ष श्रीनारायण यादव सहित और पुलिस के जवान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है