Loading election data...

Gaya News : अनशन तुड़वाने गये एसडीओ पर ग्रामीणों ने किया पथराव

Gaya News : पैक्स मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण प्रवीण कुमार सिंह उर्फ भुटाली सिंह को समझाने के लिए टिकारी एसडीओ व डीएसपी प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 10:50 PM

गुरारू. पैक्स मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण प्रवीण कुमार सिंह उर्फ भुटाली सिंह को समझाने के लिए टिकारी एसडीओ व डीएसपी प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को पहुंचे. इस दौरान उनके समर्थक भी धरना पर बैठे हुए थे. एसडीओ सुजीत कुमार ने धरने पर बैठे अनशनकारियों से वार्तालाप भी किया, लेकिन अनशनकारी अपनी मांगों पर अड़े रहे. एसडीओ ने एक-एक करके धरने पर बैठे लोगों से उनकी समस्या को सुना और उनलोगों को यहां से जाने के लिए बोला. इसके बाद धरने पर बैठे भुटाली सिंह के समर्थक वहां से चले गये. इसके बाद एसडीओ ने अनशनकारी भुटाली सिंह से बात की, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे, दोनों में बातचीत के दौरान विवाद पनपने लगा और देखते ही देखते भुटाली सिंह अपने समर्थकों से चिल्लाते हुए कहने लगे हमें मारा जा रहा है. उनके समर्थक उनकी आवाज को सुनते ही पुलिस- प्रशासन पर पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान वहां भगदड़ मच गयी और महिला रेवेन्यू ऑफिसर समेत कई लोग घायल हो गये. इसके बाद लोगों ने प्रखंड व अंचल कार्यालय में पहुंचकर सैकड़ों लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान लोगों ने प्रखंड और अंचल कार्यालय की खिड़की, दरवाजे और कुर्सी-टेबुल को तोड़ दिया गया.

कार्यालय के कमरे में छुप कर एसडीओ, डीएसपी व बीडीओ ने बचायी जान

कार्यालय में छुपे हुए एसडीओ, डीएसपी और बीडीओ को मारपीट करने के लोगों ने दरवाजे को पीटने लगे. लेकिन एसडीओ और बीडीओ ने एक कमरे से दूसरे कमरे में भागकर अपनी जाने बचायी. आक्रोशित भीड़ को काबू पाने के लिए पुलिस ने शांतिपूर्ण तरीके से लोगों को शांत कराया. लेकिन मौके पर जमा भीड़ प्रशासनिक हमले पर हावी रही. तब आनन-फानन में मुख्यालय समेत अन्य थानों से पुलिस बल बुलाया गया, तब जाकर स्थिति को शांत कराया गया.

छह दिन पहले डीएम के आदेश पर दर्ज हुई थी प्राथमिकी

जानकारी के अनुसार, पैक्स मतदाता सूची में नाम जोड़ने की मांग को लेकर छह दिन पहले भुटाली सिंह और उनके समर्थकों ने आक्रोशित होकर लोगों ने बगडीहा मोड़ के पास गुरारू-अहियापुर स्टेट हाइवे और गुरारू-रफीगंज मार्ग को तीन घंटे तक जाम कर धरना-प्रर्दशन किया था. इस दौरान टिकारी प्रभारी डीएसपी रवि कुमार ने जामस्थल पहुंचकर उन्हें आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन और सड़क जाम हो हटाया था. लेकिन, इस सड़क जाम को डीएम डॉ त्यागराजन ने गंभीरता से लिया था और प्रदर्शनकारियों पर एफआइआर दर्ज कराने का आदेश टिकारी एसडीओ को दिया था. इधर मांग पूरी नहीं होने पर भुटाली अपने समर्थकों के साथ बुधवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये.

अनशन पर बैठे लोगों को जबरन हटाया गया

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण प्रवीण कुमार सिंह उर्फ भुटाली सिंह ने एसडीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस-प्रशासन ने अतिरिक्त बल की मदद से अनशन पर डटे लोगों को जबरन उठाकर हटाया. इसके बाद एसडीओ और बीडीओ ने उनके साथ बदसलूकी की. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि एसडीओ ने मारपीट भी की.

क्या कहते हैं एसडीओ

टिकारी एसडीओ सुजीत कुमार ने बताया कि उन्होंने हड़ताल पर बैठे प्रवीण कुमार सिंह से उनकी मांग और समस्याओं को सुना. इसके बाद चिकित्सकीय जांच में उनकी हालत नाजुक मिलने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में चलने के लिए बोला. इसके बाद वह उग्र होकर अनशन स्थल से हल्ला-गुल्ला करके चले गये. इसके अपने उन्होंने समर्थकों से पुलिस प्रशासन पर पथराव और प्रखंड और अंचल कार्यालय में तोड़फोड़ किया. एसडीओ ने कहा कि इस पथराव में महिला अधिकारी प्रीति सिन्हा समेत अन्य पुलिस कर्मी घायल हो गये. उन्होंने कहा कि भुटाली सिंह आरोप गलत लगा रहे हैं. उनके साथ किसी तरह की कोई बदसलूकी और मारपीट नहीं हुई है.

तोड़फोड़ और पथराव करनेवालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

टिकारी के प्रभारी डीएसपी रवि कुमार ने कहा कि वे लोग उग्र होकर पुलिस प्रशासन पर पथराव किये हैं. इस पथराव में महिला अधिकारी आरओ प्रीति सिन्हा गंभीर रूप से घायल हो गयीं. अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. प्रखंड व अंचल कार्यालय में तोड़फोड़ भी की गयी है. डीएसपी ने कहा कि हमलोगों ने मिनिमम बल का उपयोग करके इस माहौल को शांत कराया है. उन्होंने कहा कि लोगों को चिन्हित कर उनपर कड़ी करवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version