22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : हेरंज, पथरा व केवलडीह के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का किया ऐलान

Gaya News : प्रखंड क्षेत्र के सूदूरवर्ती हेरंज, पथरा व केवलडीह गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने रविवार को बैठक कर विधानसभा के उपचुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है.

इमामगंज. प्रखंड क्षेत्र के सूदूरवर्ती हेरंज, पथरा व केवलडीह गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने रविवार को बैठक कर विधानसभा के उपचुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है. इस संबंध में ग्रामीण भोला साव, अरुण भारती, राजेश कुमार, नागेश्वर यादव व सिकंदर कुमार आदि ने बताया कि आजादी से आज तक हमारे गांव में आने जाने के लिए सरकार सड़क का भी निर्माण नहीं किया है. जबकि हमारे वोट से जीत कर बिहार विधानसभाध्यक्ष, राज्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री बनकर स्वयं को देश स्तर पर अपने को स्थापित किया. परंतु आज तक हम लोगों की स्थिति ज्यों की त्यों बनी है. ग्रामीणों ने बताया कि इमामगंज प्रखंड के तीनों गांव हेरंज, पथरा और केवल डीह काफी सुदूरवर्ती हैं. ये तीनों गांवों में झारखंड के कई गांवों को पार कर पहुंचा जाता है. हमारे गांव का मतदान केंद्र की दूरी लगभग 11 किलो मीटर दूर सलैया है. स्वास्थ्य केंद्र की दूरी 30 किलोमीटर है. जिसके कारण गांव के कई मरीज इलाज के बगैर दम तोड़ देते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग रविवार को बैठक कर यह निर्णय लिया है कि जब तक हमारे गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं होती है तबतक विधानसभा हो या लोकसभा का चुनाव हमलोग मतदान का विरोध करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें