Gaya News : सोना लूटपाट में वांटेंड बाराचट्टी का राम भज्जू गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Gaya News : जिले में टॉप टेन अपराधियों में शामिल 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी को आमस थाने की पुलिस ने डोभी थाना क्षेत्र के खेदा गांव से गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 10:03 PM
an image

शेरघाटी. जिले में टॉप टेन अपराधियों में शामिल 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी को आमस थाने की पुलिस ने डोभी थाना क्षेत्र के खेदा गांव से गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. बुधवार को प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी एएसपी शैलेंद्र सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि एसटीएफ एवं गया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात अपराधी बाराचट्टी के राम भज्जू यादव को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि राम भज्जू यादव जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल है. काफी दिनों से फरार चल रहा था. इसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि वह खेदा गांव आया हुआ है और छापेमारी कर उसे धर दबोचा गया. उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ आमस थाने में कांड संख्या 189/15दर्ज है. जिसमें लूट सहित विभिन्न धाराओं में इसके खिलाफ केस दर्ज है. इसने जीटी रोड के किनारे अकौना गांव के पास एक बाइक सवार को रोक कर अपने साथी के साथ मिलकर नकद, सोने की चेन, मोबाइल व जरूरी कागजात हथियार के बल पर लूट लिये थे. पुलिस के छानबीन में राम भज्जू यादव की संलिप्तता पायी गयी थी. एएसपी ने बताया कि राम भज्जू व उसके साथियों के खिलाफ भोजपुर जिले के नवादा थाना अंतर्गत मुथुट फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से 15 किलो सोना लूटने का मामला दर्ज है. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि इस लूटकांड में उसे डेढ़ किलो सोना हिस्से में मिला था. उन्होंने बताया कि राम भज्जू सुपारी किलर भी है. इसने धनबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरपीएफ जवान की पत्नी ने सुपारी देकर अपने पति की हत्या करवाई थी. पुलिस से पूछताछ के दौरान उसने उक्त घटनाक्रम के बारे में बताया है. इसके खिलाफ गया जिले के विभिन्न स्थानों पर लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है. इसमें विरुद्ध बाराचट्टी में पांच, आमस में दो, शेरघाटी में एक एवं आरा जिला के नवादा थाना में एक मुकदमा दर्ज है. एएसपी ने बताया कि छह महीना पूर्व यह जेल से बाहर आया था. शेरघाटी पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था. प्रेसवार्ता के दौरान आमस थानाध्यक्ष शैलेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version