10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : बिस्कोमान खाद गोदाम के प्रबंधक पर गड़बड़ी का आरोप, उठी कार्रवाई की मांग

Gaya News : पंचायत समिति की एक बैठक प्रमुख ललिता देवी की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को हुई. इस दौरान क्षेत्र में विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं पर चर्चा की गयी.

टिकारी. पंचायत समिति की एक बैठक प्रमुख ललिता देवी की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को हुई. इस दौरान क्षेत्र में विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं पर चर्चा की गयी. बैठक में मौजूद विभाग के प्रतिनिधियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी गयी. उपप्रमुख गया दत्त शर्मा ने व्यापार मंडल में चलाये जा रहे बिस्कोमान खाद गोदाम के प्रबंधक पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए अविलंब जांच किये जाने की मांग की. पीएचइडी की जेइ प्रिया रंजन द्वारा बताया गया कि नल जल योजना में मरम्मत व देखरेख करने के लिए एक एजेंसी को अधिकृत किया गया है. पंचायत समिति सदस्य नीरज कुमार उर्फ लड्डू शर्मा ने नल जल योजना के पंप चालक का लंबित परिश्रमिक भुगतान शीघ्र करने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि बगैर परिश्रमिक भुगतान हुए संबंधित एजेंसी को भुगतान कैसे कर दिया जाता है.

चापाकल मरम्मत का अधिकार ग्राम पंचायत को देने की मांग

मुसी पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार व संडा पंचायत के मुखिया रामजी शर्मा ने ग्राम पंचायत में चापाकल मरम्मत का अधिकार ग्राम पंचायत को देने की मांग की. कृषि विभाग के प्रतिनिधि संतोष कुमार ने बताया कि लघु सिंचाई विभाग के माध्यम से निजी नलकूप के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड से भरे जा रहे हैं. पात्र लाभुक आगामी 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. बीसीओ अनिल कुमार सिंह ने डिहुरा पैक्स की धान की खरीद आमाकुआं पैक्स से टैग किये जाने की जानकारी दी. पंचायत समिति सदस्य रंजय सिंह, अमन कुमार व अन्य ने पैक्स के माध्यम से उपलब्ध कराये ट्रैक्टर का किराया दर कम करने की मांग की.

क्षेत्र में सभी एलटी तार को कवर वायर में बदला जायेगा

विद्युत विभाग के जेइ हिमांशु रंजन ने किसानों के लिये किये जा रहे कार्य की जानकारी दी व क्षेत्र में सभी एलटी तार को कवर वायर में बदले जाने की बात कही. बीपीआरओ सौरव कुमार ने सोलर स्ट्रीट योजना के तहत पंचायत के वार्ड में लगाये जा रही सोलर स्ट्रीट सूची के अनुसार चयनित जगह पर लगाने की बात कही. बीडीओ नीरज आनंद ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभुकों की सूची बनाने की अपील की व बताया कि सभी पंचायतों में सर्वेयर नियुक्त किये जा चुके है. पोर्टल खुलते ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा. एमओ दिलीप कुमार सिंह ने राशन वितरण व राशन कार्ड बनाने की जानकारी दी. बैठक में शामिल कई सदस्यों द्वारा राजस्व कर्मचारी के काम नहीं करने व प्रतिनिधियों का कॉल रिसीव नही करने, दाखिल खारिज व एलपीसी निर्गत करने में शिथिलता बरते जाने का आरोप लगाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें