Gaya News : पान गुमटी की आड़ में हथियार बेचने का कर रहा था धंधा
Gaya News:वजीरगंज पुलिस व एसटीएफ की गिरफ्त में आये हथियार सप्लायर भेजे गया जेल
वजीरगंज. प्रखंड के तरवां क्षेत्र से एसटीएफ व वजीरगंज थाना की पुलिस ने तरवां बाजार से दो देसी कट्टा व एक थर्नट के साथ पकड़ाये तरवां गांव के रहनेवाले सत्येंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया गया था, जिसे सोमवार पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. वजीरगंज थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ के क्रम में जानकारी मिली कि अज्ञात अर्जुन मिस्त्री नामक व्यक्ति से पान की दुकान पर ही हथियार लेने के बाद उसे खरीदार के पास पहुंचा दिया करता था. इसके एवज में अच्छा कमीशन मिलता था. यह धंधा करीब दो माह पहले से ही शुरू किया था, जबकि ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक यह धंधा यदाकदा विगत एक साल से कर रहा था, पुलिस के सामने हथियार पहुंचाने वाले व्यक्ति तक पहुंचना एक चुनौती है. क्योंकि हथियार पहुंचानेवाला अर्जुन मिस्त्री अपना निवास स्थान की कभी जानकारी नहीं दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद मोबाइल उसके घर का सर्च किए जाने के बाद मिला था. उसके पास बाजार में कोई मोबाइल नहीं मिला था. इस संबंध में वजीरगंज थाना में कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही साथ पकड़े गये अपराधी का आपराधिक इतिहास की भी जानकारी ली जा रही है. इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है