शेरघाटी. पेपर लेस जमीन के दस्तावेजों के निबंधन के खिलाफ वसीका नवीसों ने चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया है. शुक्रवार को निबंधन कार्यालय शेरघाटी के वसीका नवीसों ने काली पट्टी लगाकर सरकार के पेपर लेस प्रणाली का विरोध किया. दस्तावेज नवीस संघ ने कहा कि अस्तित्व बचाने के लिए सभी कातिब मजबूती के साथ एकजुट होकर संघर्ष करेंगे. संघ के अध्यक्ष केदार प्रसाद ने कहा कि चरणबद्ध आंदोलन सरकार की नीति के खिलाफ काली पट्टी लगाकर शुरू किया गया है. इसके बाद सरकार नहीं मानी तो पूरे बिहार में विशाल विरोध प्रदर्शन होगा. अध्यक्ष ने सरकार से किसी भी प्रणाली में दस्तावेज लेखकों की भूमिका को स्पष्ट करने की मांग की है. सचिव मृत्युंजय कुमार ने कहा कि किसी भी हालत में कातिबों को बेरोजगार करने की सरकार की मंशा को सफल नहीं होने दिया जायेगा. इसके लिए चट्टानी एकता के साथ प्रदर्शन होगा. विरोध करनेवालों में जिला मंत्री मनीष कुमार सिन्हा, सरयू प्रसाद, गणपति यादव, देवनंदन यादव, कैलाश प्रसाद यादव, उपेंद्र प्रसाद, कृष्ण कुमार सिंह आदि लोग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है