Gaya News: फल्गु नदी में एकाएक आया पानी, फंस गये छह किशोर, जानें फिर क्या हुआ…

Gaya News फल्गु नदी में आधा दर्जन किशोर मूर्ति विसर्जन के बाद पानी में स्नान करने लगा. तभी बरसाती नदी होने के कारण अचानक पानी की धार तेज होने लगी. जबतक बच्चे मजरे को समझ पाते, तब तक देर हो चुकी थी.

By RajeshKumar Ojha | September 15, 2024 9:25 PM

Gaya News फल्गु नदी के पूर्वी तट भास्कर घाट के समीप रविवार की सुबह अचानक तेज पानी बहाव के साथ आया और इस दौरान छह किशोर फंस गये और उनकी जान पर खतरा मंडराने लगा. इधर, नदी के किनारे से इस घटना एवं चीखने चिल्लाने की आवाज सुन कर लोगों ने घटना की जानकारी डायल 112 के पुलिसकर्मियों को दी. इधर, कुछ स्थानीय लोग भी बड़ी रस्सी लेकर आ गये.

सूचना के बाद पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने मिलकर तेज बहाव में फंसे किशोरों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया. सभी किशोरों की उम्र लगभग 13 से 15 के बीच है और अबगिला देवी स्थान एवं उसके आसपास के रहनेवाले बताये जा रहे हैं. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार महिलाओं एवं बहनों के द्वारा किये गये कर्मा पूजा के बाद उसकी सामग्री व भगवान गणेश-पार्वती की मूर्ति विसर्जन करने गये थे.

ये भी पढ़ें… Gorakhpur Siliguri Expressway: बिहार के इन 8 जिलों से गुजरेगी एक्सप्रेसवे, जमीन की कीमतें छूयेंगी आसमान

इस दौरान फल्गु नदी का पानी किनारे से दूर से गुजर रहा था. इधर आधा दर्जन किशोर मूर्ति विसर्जन के बाद पानी में स्नान करने लगा. तभी बरसाती नदी होने के कारण अचानक पानी की धार तेज होने लगी. जबतक बच्चे मजरे को समझ पाते, तब तक देर हो चुकी थी. पानी अधिक रफ्तार में प्रवाहित होते हुए जलस्तर बढ़ने लगा. इधर बीच नदी में टीले नुमा जगह पर किशोर जैसे-तैसे खुद को संभाले खड़े रहे.

पुलिस की कार्यशैली की हो रही प्रशंसा

डायल 112 में पदस्थापित जवानों के साहसिक काम को देख लोग काफी खुश हैं और उन्हें बधाई भी दे रहे हैं. कुछ लोग एक सैप जवान की खूब प्रशंसा भी कर रहे हैं. अगर समय रहते किशोरों को नहीं निकाला जाता तो शायद अनहोनी भी हो सकती थी.

Next Article

Exit mobile version