Gaya News : बियर बांध बनाने को लेकर जल संसाधन विभाग की टीम ने लिया जायजा

Gaya News : सीएम नीतीश कुमार द्वारा मोरहर नदी में लाव-पुरा देसइन पइन के मुहाने पर बियर बांध निर्माण की घोषणा को अमलीजामा पहनाने की पहल शुरू हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 11:15 PM
an image

टिकारी. सीएम नीतीश कुमार द्वारा मोरहर नदी में लाव-पुरा देसइन पइन के मुहाने पर बियर बांध निर्माण की घोषणा को अमलीजामा पहनाने की पहल शुरू हो गयी है. इसी कड़ी में मंगलवार को जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया. 2018 में उक्त स्थल पर बियर बांध के निर्माण की बात कही गयी थी. पदाधिकारियों के आने की जैसे ही जानकारी स्थानीय लोगों को मिली वहां पहुंचे और कई जानकारियां दीं. अभियंता प्रमुख इंजीनियर नंद कुमार झा ने विभाग के जिले के अधिकारियों व तकनीकी टीम को बांध स्थल का पुन: सर्वे, सिंचाई एरिया का भौगोलिक सर्वे, एंड लेवल तक पानी की उपलब्धता, वाटर लेवल, बांध का कंस्ट्रक्शन व डिजाइन, वेड लेवल, चैनल का स्वरूप, स्लोप, आरसीसी बाॅल, गेटेड स्ट्रक्चर सहित कई अहम तकनीकी बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. साथ ही प्रस्तावित स्थल से नीचे निर्मित बांधों पर पर्याप्त पानी की उपलब्धता को ध्यान में रखने का निर्देश दिया. सिंचाई सृजन जल संसाधन विभाग मुख्य अभियंता रामप्रवेश सिंह में बताया कि सिंघापुर के समीप मोरहर नदी में लाव देसइन बियर का निर्माण तथा मऊ पइन का पुनर्स्थापन कार्य का अभियंता प्रमुख के दिशा निर्देशन में तकनीकी अधिकारियों एवं अभियंताओं की टीम द्वारा विस्तृत सर्वेक्षण के कार्यों का अवलोकन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version