Gaya News : गया से मुंबई के लिए चलेगी साप्ताहिक ट्रेन, किया गया ट्रायल
Gaya News : अब गया से मुंबई जाने के लिए एक और ट्रेन की सौगात मिली है. पहले मुंबई के लिए सिर्फ एक ट्रेन हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस थी.
गया. अब गया से मुंबई जाने के लिए एक और ट्रेन की सौगात मिली है. पहले मुंबई के लिए सिर्फ एक ट्रेन हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस थी. यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन बुधवार को गया से खुलेगी और हजारीबाग टाउन, कोडरमा, रांची, राउरकेला, बिलासपुर और नागपुर होते लोकमान्य तिलक स्टेशन पहुंचेगी. रविवार की सुबह नौ बजे इसकी रैक पहुंची और यार्ड में मरम्मत व मेंटेनेंस का काम किया गया है. मेंटेनेंस का काम खत्म होने के बाद कोडरमा रेलवे स्टेशन से चार बजकर 30 मिनट पर खुली. कोडमा रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन का ट्रायल शुरू किया गया है. ट्रेन हजारीबाग टाउन, कोडरमा, रांची, राउरकेला जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी. इससे न केवल यात्रा सुगम होगी, बल्कि व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर (कोचिंग) संजीव आर नीलम ने कहा है कि इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 22358 गया-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को रात सात बजे गया से रवाना होगी और शुक्रवार की सुबह 5.50 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी. वापसी यात्रा में, ट्रेन संख्या 22357 लोकमान्य तिलक-गया एक्सप्रेस शुक्रवार को दोपहर 1.15 बजे लोकमान्य तिलक से रवाना होगी और शनिवार को रात 10.50 बजे गया पहुंचेगी.
इन 20 प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी
यह ट्रेन कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेसरा, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, विलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपूर, वर्धा, बदनेरा, अकोला, भूषावल, जलगांव, नासिक और कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है