Gaya News : मेला क्षेत्र की 35 दुकानों में माप-तौल विभाग ने की छापेमारी

Gaya News : पितृपक्ष मेला क्षेत्र के कई मुहल्लों में स्थित अलग-अलग कारोबारियों से जुड़ी 35 दुकानों में शनिवार को माप-तौल विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारियों द्वारा छापेमारी की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 7:46 PM

गया. पितृपक्ष मेला क्षेत्र के कई मुहल्लों में स्थित अलग-अलग कारोबारियों से जुड़ी 35 दुकानों में शनिवार को माप-तौल विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारियों द्वारा छापेमारी की गयी. इस छापेमारी में कई दुकानों में इस्तेमाल किये जा रहे त्रुटिपूर्ण बटखरे जब्त किये गये. छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे विभाग के निरीक्षक सुदामा पटेल ने बताया कि मेला क्षेत्र के घुघरीटांड, दंडीबाग, खटकाचक स्थित किराना, मिठाई, फल व सब्जी की 35 दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान फल व सब्जियां बेचने वाले दुकानदारों के इलेक्ट्रॉनिक तराजू को बारीकी से जांच की. सभी तराजू मानक के अनुसार पाये गये. उन्होंने बताया कि कुछ फुटपाथी दुकानदारों द्वारा तौलने के लिए पत्थर का इस्तेमाल किया जा रहा था जिसे ज़ब्त किया गया. श्री पटेल ने बताया कि निचली गली, दंडीबाग स्थित कुछ दुकानदारों द्वारा माप-तौल का सत्यापन प्रमाणपत्र नहीं बनवाने के कारण नोटिस दिया गया, इन्हें सत्यापन प्रमाणपत्र बनवाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया. ससमय सत्यापन प्रमाण पत्र नहीं बनवाने पर विधिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी. उन्होंने बताया कि विधिक माप विज्ञान अधिनियम 209 की धारा 26 के अंतर्गत मानक वाट या माप से छेड़छाड़ कर उपयोग किये जाने पर प्रथम अपराध पर 50 हजार रुपये तक जुर्माना व द्वितीय एवं अनुवर्ती अपराध पर छह माह से एक वर्ष तक कारावास या जुर्माना या दोनों का प्रावधान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version