Gaya News : लगातार तीन बेटियों के जन्म से नाराज पति ने की थी पत्नी की हत्या

Gaya News : पति के द्वारा पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के मामले को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए आरोपित पति एवं उसके भतीजे को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. इस बाबत इमामगंज डीएसपी कार्यालय में डीएसपी अमित कुमार ने प्रेस वार्ता की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 11:09 PM
an image

इमामगंज. पति के द्वारा पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के मामले को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए आरोपित पति एवं उसके भतीजे को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. इस बाबत इमामगंज डीएसपी कार्यालय में डीएसपी अमित कुमार ने प्रेस वार्ता की. डीएसपी ने बताया कि 13 नवंबर की सुबह सूचना मिली कि इमामगंज थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के टोला बंधा में एक महिला की गला दबाकर कर हत्या कर दी गयी है. सूचना मिलने के बाद घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को देते हुए सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए अपर थानाध्यक्ष रास बिहारी प्रसाद व एसआइ चंदन कुमार को दल बल के साथ घटना स्थल पर भेजा गया. इन दोनों अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लोगों से पूछताछ की, तो यह बात प्रकाश में आयी कि मृतका नीरा देवी की हत्या उसके पति ने अपने भाई- भतीजे एवं अन्य परिजनों के सहयोग से गला दबाकर कर की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया. उन्होंने बताया कि झारखंड अंतर्गत चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मोनया गांव की रहनेवाली मृतिका की मां उर्मिला देवी के बयान पर सहेंद्र मिस्त्री, महेंद्र मिस्त्री, अंकित कुमार, सुमित्रा देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सहेंद्र मिस्त्री व अंकित कुमार पिता महेंद्र मिस्त्री को 12 घंटे के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों गिरफ्तार आरोपित द्वारा इस घटना मे संलिप्तता स्वीकार कर ली गयी है.उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कहा कि लगातार तीन बेटियों के जन्म के कारण आवेश में आकर परिजनों के सहयोग से नीरा देवी की गला दबाकर हत्या कर दी. इस घटना मे शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि इस कांड के उद्भेदन में थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआइ चंदन कुमार, रास बिहारी प्रसाद, रिजर्व गार्ड विनोद कुमार, उदय कुमार शामिल हैं. इधर गुरुवार को एफएसएल की टीम घटना स्थल से नमूना एकत्र किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version