13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : पार्षद 10 लाख की योजनाओं की कर सकेंगे अनुशंसा

Gaya News : नगर निगम पार्षदों को आपातकाल व विषम परिस्थिति के लिए 10-10 लाख रुपये की बहुत जरूरी योजना या फिर मरम्मत करने के लिए अनुशंसा का अधिकार से संबंधित प्रस्ताव पारित किया गया है.

गया. नगर निगम पार्षदों को आपातकाल व विषम परिस्थिति के लिए 10-10 लाख रुपये की बहुत जरूरी योजना या फिर मरम्मत करने के लिए अनुशंसा का अधिकार से संबंधित प्रस्ताव पारित किया गया है. नगर निगम में शनिवार को आयोजित बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी कि किसी जगह ढक्कन टूटने, बहुत जरूरी छोटा नाला बनाने व अन्य कामों के लिए नगर निगम में हजार बार चक्कर लगाना पड़ता है. इसके बाद भी यहां से पार्षदों का काम समय पर नहीं होता है. इसलिए बहुत जरूरी काम के लिए एक वर्ष में सभी पार्षदों को 10-10 लाख के मरम्मत, ढक्कन व अन्य कामों को लेकर अनुशंसा करने का अधिकार होगा. मेयर डॉ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का अध्यक्ष की अनुमति से स्टैंडिंग कमेटी सदस्य डॉ अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने संचालन किया. मेयर ने कहा कि पितामहेश्वर में पानी तीन दिनों से बंद है, लेकिन कार्यपालक अभियंता फोन तक नहीं उठाते है. यही हालत अन्य कर्मचारियों की भी है.

बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय

डेंगू को लेकर 1000 लीटर विभिन्न तरह के केमिकल को खरीदा जायेगा

दुर्गापूजा, दीपावली व छठ पर्व को लेकर 500 बोरा चूना व 200 बोरा ब्लीचिंग की खरीद होगीशहर में तालाबों के टेक्निकल स्वीकृति का काम 15 दिनों के अंदर पूरा करायेंगे.

प्रत्येक वार्डों में एक-दो मिनी जलापूर्ति केंद्र लगाये जायेंगे.

पहले के नगर आयुक्त की ओर से कराये गये काम की जांच के लिए तदर्थ कमेटी बनाने का प्रस्ताव भी पारित

तीन एजेंसियों से लेबर आदि लेने के मामले में अवधि विस्तार का प्रस्ताव खारिजसभी वार्डों में नौ-नौ स्ट्रीट लाइटें जल्द लगायी जायेंगी.

जल्द शुरू होगा स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान

मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि सात से 24 अक्टूबर तक स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इसमें पॉलीथिन बंद के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस बार दुर्गा पूजा पंडालों स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बैनर पोस्टर लगाये जायेंगे. वार्ड 33 के पार्षद ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि सभी पार्षदों को एक-एक करोड़ एक वर्ष में योजना की अनुशंसा का अधिकार दे दिया जाये. इस पर स्टैंडिंग सदस्य ने कहा कि 70 करोड़ रुपये का आमद निगम में प्रति वर्ष नहीं है. इसलिए इस प्रस्ताव को नहीं पारित किया जा सकता है. इसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया. वार्ड 51 के पार्षद मनोज कुमार व वार्ड 20 के पार्षद रणधीर कुमार गौतम ने कहा कि उनके वार्ड में स्वीकृति के बाद भी योजनाओं को नहीं कराया गया. ढक्कन तक नहीं लगाया गया. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि अब लिस्ट दें सारा काम किया जायेगा.

सक्षमता के अनुरूप ही योजनाओं का चयन करें

नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने कहा कि निगम में उपलब्ध फंड के समकक्ष ही योजनाओं का चयन किया जाये. पॉजिटिव सोच व शहर को विकसित करने के संकल्प के साथ काम किया जाये. उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं का चयन व उसे पूरा करने में हर हाल में पार्षदाें का सहयोग चाहिए. इनके बिना यह संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि योजनाओं को सामूहिक तौर पर चयन करने में काफी दिक्कत होती है. पार्षद ही पैड पर लिख कर दें कि योजनाओं को किस जगह पर किया जाना है. नगर आयुक्त ने कहा कि उनके पास 60 लाख तक की योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति देने का अधिकार है. लेकिन, वे हर वक्त चाहेंगे कि योजनाओं को बोर्ड व स्टैंडिंग से पारित होने के बाद ही पूरा किया जाये. उनके पास भेदभाव के साथ योजनाओं के चयन के लिए कोई जगह नहीं होगी.

पार्षद ने कहा- दो वर्ष से पॉजिटिव सोच की बात सुनते-सुनते थक गये हैं

चर्चा के दौरान वार्ड नंबर 52 की पार्षद अंजलि कुमारी ने कहा कि पिछले नगर आयुक्त के कार्यकाल में दो-तीन पार्षदों को छोड़ कर अन्य को योजना को लेकर खूब चप्पल घिसना पड़ा है. इसके बाद भी योजना हमलोग के बोर्ड व स्टैंडिंग से पास योजनाओं को पूरा करने पर ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि सिर्फ गिने-चुने वार्ड में ही पिछले दो वर्षों में काम कराया गया. अन्य वार्डों की अनदेखी की गयी. दो वर्षों से पॉजिटिव सोच की बात को सुनते-सुनते अब थक गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें