गया. प्रभात खबर की दीया मिट्टी की जलायें व पर्यावरण बचायें मुहिम के तहत मानपुर के लक्खीबाग में स्थित जीडी पब्लिक स्कूल के बच्चे व शिक्षक भी जुडे़. बच्चों ने दीया हाथ में लेकर पर्यावरण अनुकूल व परंपरा के अनुसार दीपावली मनाने का संकल्प लिया. बच्चों को स्कूल के शिक्षकों ने भी परंपराओं के बारे में बताते हुए इसके महत्व की चर्चा की. सभी बच्चों ने दीपावली पर घर में मिट्टी जलाने व लोगों को इसके लिए प्रेरित करने की बात कही. स्कूल के निदेशक धर्मशाही ने कहा कि परंपरा में संस्कार, अनुशासन व कई चीजें छिपी होती है. जो हमें महान बनाती हैं व त्योहारों को मनाने के पीछे के उद्देश्य को परिलक्षित करते हैं. इस दीपावली भी सभी बच्चे परंपरा के अनुसार दीपावली मनाएं. घर में मिट्टी का दीया जलाएं. इससे दीया बनाने वाले जरूरतमंद व्यक्ति का परिवार का भी दीपावली मनता है. साथ ही पर्यावरण को नुकसान भी नहीं होता है. दीपक जलने के दौरान सुबह उसके चारों ओर कई किट पतंगे मरे होते हैं, जिसमें कई हमारी फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं. इससे मुक्ति मिलती है. घर के साथ आसपास भी साफ सफाई का ख्याल रखें. पर्यावरण नुकसान वाले पटाखों से दूर बनाएं. स्कूल के डायरेक्टर स्नेहा शाही सहित शिक्षिका सुस्मिता, सोनम शर्मा, श्रृष्टि, तन्वी शर्मा व श्रृति सिंह ने बच्चों को पर्यावरण अनुकूल दीपावली मनाने के लिए प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है