Gaya News : बरहेता गांव में फांसी लगाकर महिला ने की आत्महत्या
Gaya News : बांकेबाजार थाना क्षेत्र के बरहेता गांव से बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है.
बांकेबाजार. बांकेबाजार थाना क्षेत्र के बरहेता गांव से बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विनय कुमार चौरसिया ने बताया कि सूचना मिला कि बरहेता गांव में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतका की पहचान शिवनारायण यादव की 22 वर्षीय पत्नी पूजा देवी के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया भेज दिया गया है. इस मामले की छानबीन करते हुए पूछताछ के लिए मृतका के पति को थाना लाया गया है. हालांकि, थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में परिजनों द्वार अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की करवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है