Gaya News : बिकोपुर व लावाबार में बियर बांध निर्माण को लेकर काम तेज

Gaya News : प्रखंड अंतर्गत बिकोपुर व लावाबार पंचायत में बियर बांध निर्माण को लेकर बीडीओ संजय कुमार ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ के साथ में बीपीआरओ शोभा कुमारी, आरसीडी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 10:09 PM

इमामगंज. प्रखंड अंतर्गत बिकोपुर व लावाबार पंचायत में बियर बांध निर्माण को लेकर बीडीओ संजय कुमार ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ के साथ में बीपीआरओ शोभा कुमारी, आरसीडी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. वहीं इस संबंध में बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि बियर बांध निर्माण को लेकर कार्य योजना तेज करने को लेकर स्थल का निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व बियर बांध निर्माण को लेकर जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने निरीक्षण किया था. बियर बांध निर्माण की दिशा में तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. इस मौके बिकोपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि छोटन खान, लावाबार पंचायत के मुखिया अजय पासवान, पूर्व प्रमुख शंकर प्रजापत, कृष्णा पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे.

इन क्षेत्रों में हो सकता है मुख्यमंत्री का आगमन

प्रखंड की लावाबार पंचायत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम संभावित है. इसको लेकर अधिकारियों का दौरा लगातार बढ़ा है. हालांकि इस मामले में स्थानीय अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. लेकिन जनप्रतिनिधियों ने बताया कि उम्मीद है कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम आने वाले दिनों में यहां पर हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version