खिजरसराय. गया इंजीनियरिंग कॉलेज में हर शनिवार व सोमवार को नियमित रूप से योगसत्र का आयोजन होगा. छात्रों को मानसिक अवसाद से मुक्ति और निरोग रहने के लिए इस पहल का नेतृत्व कॉलेज के योग संकाय के डॉ नरेंद्र के द्वारा किया जा रहा है. योग सत्र में छात्रों के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न योगासन और ध्यान के अभ्यास कराये जाते हैं. सत्र में छात्रावास वार्डेन रंजीत व छात्रावास वार्डेन (बालिका) स्मृति भी सक्रिय हैं. कार्यक्रम में अधिक से अधिक छात्रों की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए छात्र समन्वयकों की टीम बनायी गयी है. इसमें प्रथम वर्ष के सलोनी, श्रेया और विशाल तथा तृतीय वर्ष के अंकित कुमार को नामित किया गया है. प्राचार्य डॉ राजन सरकार बताया कि छात्रों के बीच स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने और मानसिक शांति लाने की दिशा में कॉलेज प्रशासन का एक महत्वपूर्ण कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है