Gaya News : बिथो में कंडी गांव के युवक की धारदार हथियार से हत्या
Gaya News : चाकंद थाना क्षेत्र के बिथो गांव स्थित एक खंडहरनुमा मकान के पास बुधवार की देर रात एक युवक की हत्या धारदार हथियार से हमला कर अपराधियों ने कर दी.

बेलागंज. चाकंद थाना क्षेत्र के बिथो गांव स्थित एक खंडहरनुमा मकान के पास बुधवार की देर रात एक युवक की हत्या धारदार हथियार से हमला कर अपराधियों ने कर दी. गुरुवार की सुबह शव देखे जाने की सूचना पर चाकंद थानाध्यक्ष अवध किशोर सहित काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे और मामले की छानबीन की. इस दौरान शव की पहचान चंदौती थाना क्षेत्र के कंडी गांव के रहनेवाले बढ़न राम के बेटे 42 वर्षीय अरविंद राम के रूप में की गयी है. हालांकि, हत्या के कारणों का पता अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. चाकंद थानाध्यक्ष अवध किशोर ने बताया कि बिथो गांव स्थित खंडहरनुमा मकान के शौचालय से शव बरामद किया गया. इसकी पहचान कंडी गांव निवासी अरविंद राम के रूप में हुई. युवक के सिर पर गंभीर जख्म पाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के कारणों का पता अभी नहीं चला है. शव का पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, घटनास्थल पर एफएसएल व टेक्निकल सेल की पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है