Gaya News : करेंट लगने से युवक की मौत, सड़क जाम

Gaya News : प्रखंड अंर्तगत मैगरा थाना क्षेत्र के बिकुआ कला में बिजली के करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 6:19 PM
an image

डुमरिया. प्रखंड अंर्तगत मैगरा थाना क्षेत्र के बिकुआ कला में बिजली के करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. युवक अपने माता-पिता को खाना देकर लौट रहा था. मृतक के माता-पिता अपने घर से कुछ दूर पाही पर रह रहे थे. युवक की पहचान बिकुआ कला निवासी गनौरी भुइंया के पुत्र सुदर्शन भुइंया के रूप में की गयी है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मैगरा थाने के समीप शव को रखकर डुमरिया-इमामगंज मुख्य मार्ग को घंटों जाम रखा. बाद में प्रखंड कार्यालय की ओर से परिवारिक लाभ के तौर पर 20 हजार रुपये का चेक तथा पंचायत के मुखिया द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तीन हजार रुपये मृतक की पत्नी को दिया गया. इसके बाद स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दिया. घटना के संदर्भ में स्थानीय ग्रामीणों ने जानकारी दी कि बिकुआ कला कालीदह नदी के दूसरी ओर सुदर्शन भुइंया के मता -पिता पाही पर रहते थे. दोनों को खाना देकर लौट रहा था, उसी रास्ते से होकर धान पटवन के लिए बिजली का तार गुजरा है. बिजली का तार जहां गुजरा है, उसे लोगों ने बांस-बल्ले के सहारे खड़ा किया है. इसी बीच अचानक सुदर्शन भुइंया का पैर फिसल गया, फिसलने के कारण वह गिर कर बिजली के तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रेाशित ग्रामीणों ने थाने के सामने शव को रखकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. मैगरा थानाध्यक्ष सौरभ कुमार, भदवर थानाध्यक्ष अमित कुमार सेवरा सरपंच प्रतिनिधि अखौरी पीकू, पंचायत के मुखिया सियावर कुमार रजक एवं हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चे के प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर भारती की पहल पर प्रखंड कार्यालय की ओर से पारिवारिक लाभ के तौर पर बीस हजार रुपये का चेक व पंचायत के मुखिया सियावर रजक के द्वारा कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपये नकद राशि दी गयी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम हटाया व यातायात बहाल हुई. घटना के संदर्भ में मैगरा थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि करेंट की चपेट मे आने से बिकुआ कला निवासी सुदर्शन भुइंया नामक युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद मुआवजे को लेकर परिजनों ने कुछ समय के लिए सड़क को जाम कर दिया था. समझाने बुझाने के बाद जाम तोड़ा गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version