Gaya News : कोंच नहर के पास सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
Gaya News : गया-गोह मुख्य मार्ग के कोंच नहर के समीप स्थित एक फिलिंग स्टेशन पर कार्यरत 35 वर्षीय मोहम्मद आलमगीर उर्फ कल्लू की मौत शुक्रवार की देर रात सड़क दुर्घटना में हो गयी.
कोंच. गया-गोह मुख्य मार्ग के कोंच नहर के समीप स्थित एक फिलिंग स्टेशन पर कार्यरत 35 वर्षीय मोहम्मद आलमगीर उर्फ कल्लू की मौत शुक्रवार की देर रात सड़क दुर्घटना में हो गयी. घटना के तुरंत बाद स्थानीय विधायक डॉ अनिल कुमार स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिलकर घटना की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार, मोहम्मद आलमगीर ड्यूटी समाप्त होने के उपरांत घर के लिए निकला था. लेकिन, पेट्रोल पंप से महज 100 फीट की दूरी पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर रही उसकी मौत हो गयी. घटना के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे स्थानीय विधायक डॉ अनिल कुमार ने लोगों की भीड़ देखकर स्थल पर रुक घटना की पूरी जानकारी ली और स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी. पेट्रोल पंप संचालक मोहम्मद सरफराज ने बताया कि मोहम्मद आलमगीर घर के लिए निकला था, लेकिन किसी अज्ञात वाहन कि चपेट में आने से उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. सीसीटीवी से घटना की जानकारी ली जा रही है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है