Gaya News : विष्णुपद मंदिर के पास लखनपुरा मुहल्ले में में गोली मार कर युवक की हत्या

Gaya News : शहर में विष्णुपद मंदिर के पास स्थित लखनपुरा मुहल्ले में सोमवार की रात प्रेम केवट के 20 वर्षीय बेटे मौसम केवट की हत्या गोली मारकर अपराधियों ने कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 9:37 PM
an image

गया. शहर में विष्णुपद मंदिर के पास स्थित लखनपुरा मुहल्ले में सोमवार की रात प्रेम केवट के 20 वर्षीय बेटे मौसम केवट की हत्या गोली मारकर अपराधियों ने कर दी. घटना की जानकारी पाते ही सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल, सिटी एएसपी पारसनाथ साहू व विष्णुपद के अपर थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे और मामले की छानबीन की. इस मामले की वैज्ञानिक अनुसंधान को लेकर एफएसएल व डाॅग स्क्वाड को बुलाया गया है, ताकि घटनास्थल से मर्डर से संबंधित सबूत एकत्रित किये जा सकें.

पड़ोस में रहनेवाले प्रद्युम्न पर घटना को अंजाम देने का आरोप

युवक को गोली मारने का आरोप लखनपुरा मुहल्ले में ही रहनेवाला प्रद्युम्न पर लगा है, जो आपराधिक प्रवृति का है. उसके विरुद्ध विष्णुपद थाने में लूट, चोरी सहित अन्य संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. हाल ही में वह लूट के मामले में जमानत पर सेंट्रल जेल से छूट कर बाहर आया था. सोमवार की रात वह मौसम केवट के साथ अपने मुहल्ले की गली में कुछ खा-पी रहा था. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी. मामला धीरे-धीरे बढ़ता चला गया और प्रद्युम्न ने मौसम केवट को गोली मार दी. गोली की आवाज सुन मुहल्ले के लोग वहां जुटे. तब तक विष्णुपद थाने भी पुलिस वहां पहुंच गयी और घायल मौसम केवट को मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन अधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गयी.

एसएसपी ने गठित की विशेष टीम

इस घटना को लेकर एसएसपी आनंद कुमार ने सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल की मॉनीटरिंग में एक विशेष टीम का गठन किया है. इसमें सिटी एएसपी पारसनाथ साहू, विष्णुपद अपर थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार सहित टेक्निकल सेल की पुलिस टीम को शामिल किया है. विशेष टीम आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर उसके संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है.

क्या कहते हैं सिटी एएसपी

सिटी एएसपी पारसनाथ साहू ने बताया कि गोली लगने से मौसम केवट की मौत हो गयी है. मौसम के माता-पिता नहीं हैं. उसके भाई व बहन मल्लाह टोली में मछली बेचते हैं और वे अपने परिवार के साथ वहीं रहते हैं. मौसम केवट लखनपुरा मुहल्ले में रहता था. अब तक छानबीन में पता चला है कि मौसम को कुख्यात प्रद्युम्न ने गोली मारी है. वह अपने घर से फरार है. उसे गिरफ्तार करने को लेकर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version