Gaya News : बरातियों की गाड़ी पलटी, चार लोगों की मौत
Gaya News : भैसादाेहर गांव से झारखंड के लेस्लीगंज पलामू बरात जा रही थी. इस दौरान गाड़ी पलटने से दो बरातियों की मौके पर व दो की इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गयी.
डुमरिया. डुमरिया प्रखंड अंर्तगत छकरबंधा पंचायत के टोला भैसादाेहर गांव में शादी की खुशियां मातम में बदल गयीं. यहां से झारखंड के लेस्लीगंज पलामू बरात जा रही थी. इस दौरान मनातू व चक के बीच उरूर के जंगल में तीखे मोड़ के पास गाड़ी पलटने से दो बरातियों की मौके पर व दो की इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गयी. मरनेवालों में छकरबंधा भैसादोहर निवासी 60 वर्षीय जावेद अंसारी, तरहस्सी थाना क्षेत्र के गोबदा किरौंधा निवासी व दूल्हे के दादा 60 वर्षीय मुश्तकीम सिद्दीकी, दूल्हे के नाना 60 वर्षीय यासिन सिद्दीकी व तरहस्सी थाना क्षेत्र के अरका सुग्गी निवासी दूल्हे के चाचा हैं. दो लोग तरहस्सी थाना क्षेत्र के अरका सुग्गी निवासी 40 वर्षीय महबूब सिद्दीकी व पलामू जिले के किशुनपुरा थाना क्षेत्र के कोरियाडीह निवासी 50 वर्षीय नइम सिद्दीकी गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों का इलाज डाल्टेनगंज में कराया जा रहा है. छकरबंधा के भैसादोहर निवासी जावेद अंसारी व अरका सुग्गी निवासी मुश्तकीम सिद्दीकी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी, जबकि यासिन एवं मुश्तकीम सिद्दीकी (दूल्हे के चाचा) ने इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया. छकरबंधा पंचायत के मुखिया इम्तेयाज अंसारी एवं दूल्हे के चाचा मो एहतेशाम सिद्दीकी ने बताया कि भैसादोहर निवासी नेजाम सिद्दीकी के पुत्र मो इरफान की बरात पलामू के लेस्लीगंज निवासी एनुल सिद्दीकी के यहां जा रही थी. शाम छह बजे छकरबंधा से पलामू के लिए बरात निकली. चक व मनातू थाना क्षेत्र के बीच उरूर के जंगल में हादसा हो गया. घटना के बाद दूल्हे के साथ एक-दो लोग जो खास रिश्तेदार थे, बरात गये व निकाह की रस्म अदा की. घटना की सूचना मिलते ही मनातू थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डाल्टेनगंज के सदर अस्पताल में भेज दिया है. समाचार लिखे जाने तक शव गांव नही आये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है