Gaya News : लोगों को असल बिहार दिखाने का कर रहे हैं प्रयास : नीतीश मिश्रा

Gaya News:पितृपक्ष मेला महासंगम का हुआ समापन, बेहतर व्यवस्था के लिए सभी ने की सराहना

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 10:25 PM
an image

बोधगया. गयाजी में आयोजित पितृपक्ष मेले का बुधवार यानी अमावस्या को समापन हो गया. विष्णुपद मंदिर परिसर में आयोजित समापन समारोह में सूबे के पर्यटन, उद्योग सह गया के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. मंत्री ने मेले की सफलता की सराहना करते हुए कहा कि देश-विदेश से यहां अपने पितरों की आत्मा की शांति व मोक्ष दिलाने की कामना के साथ पहुंचे श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया. जिला प्रशासन इस दिशा में बेहतर कार्य किया है. उन्होंने कहा कि यह सब इस कारण संभव हो सका कि हमें इस बात की फिक्र है कि देश के विभिन्न राज्यों व विदेशों से भी यहां पहुंचे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं होने पाये व वे अपने साथ बिहार की बेहतर छवि लेकर वापस लौटें. मंत्री ने कहा कि सरकार लोगों में बैठी बिहार की छवि को बदलने का प्रयास करने में जुटी है व असल में जो बिहार है, उसे सभी को दिखाने में लगे हैं. पितृपक्ष मेले में आये सभी श्रद्धालु बिहार की छवि लेकर ही लौटेंगे. मंत्री ने कहा कि अगले वर्ष और भी बेहतर करने का प्रयास होगा. उन्होंने टेंट सिटी व एक समय पर यातायात व्यवस्था की क्षणिक परेशानी को कुछ ही वक्त में दूर किये जाने के उदाहरण देते हुए कहा कि पर्यटन विभाग की ओर से श्रद्धालुओं के बीच गंगाजल का वितरण किया जाना अच्छी पहल रही. इस अवसर पर मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि 90 के दशक में मेले में की जानी वाली व्यवस्था व 2005 के बाद की जा रही व्यवस्था में अंतर सभी को दिख रहा होगा. प्रयास होगा कि आने वाले दिनों में और सुविधाओं के साथ श्रद्धालुओं की सेवा की जाये.

25 विदेशी सहित 22 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे : डीएम

पित़पक्ष मेले के समापन समारोह में डीएम डॉ त्यागराजन ने कहा कि पितृपक्ष मेला महासंगम में 25 विदेशी सहित 22 लाख से ज्यादा पिंडदानी यहां पहुंचे. उन्होंने बताया कि सीएम के निर्देश पर तीन महीने पहले से ही तैयारी शुरू करा दी गयी थी. डीएम ने एसएसपी सहित विभिन्न विभागों के कर्मियों, पंडा समाज, स्थानीय लोगों व मीडिया की सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी के सहयोग व समन्वय से ही यह मेला ऐतिहासिक रहा. एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी व जवान मेले के दौरान ड्यूटी समझ कर नहीं बल्कि सेवा भाव के साथ काम किया है. 600 वोलेंटियरों को लगाया गया था, जिन्होंने बेहतर कार्य किये हैं. उन्होंने कहा कि मुस्तैदी के कारण गलत कार्रवाई में जुटे कुछ महिला व पुरुषों को को भी दबोचा गया व यातायात को दुरुस्त रखा गया. हालांकि, एसएसपी ने मंदिर क्षेत्र में एक बेहतर पार्किंग की व्यवस्था कराने की मांग मंत्री द्वय से भी किया. समापन समारोह में पंडा समाज के प्रतिनिधि के रूप में अमरनाथ धोकड़ी ने भी संबोधित किया व कहा सभी व्यवस्थाएं व सुरक्षा पूरी तरह से दुरुस्त रहीं और इसके लिए राज्य सरकार के साथ ही गया के डीएम व एसएसपी बधाई के पात्र हैं. इस अवसर पर सूबे के दोनों मंत्रियों द्वारा तीन पिंडदानियों को गंगाजल का पैकेट सौंपा गया. पिंडदानी ने भी इसकी प्रशंसा की. धन्यवाद ज्ञापन संवास सदन के सचिव रविंद्र कुमार दिवाकर ने किया. इसके बाद मेले के समापन की घोषणा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version