Gaya: ‘मुझे अतिक्रमण मुक्त जमीन दो, मैं सड़क दूंगा’, गया में बोले नितिन गडकरी
Gaya: बोधगया में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा, 'मुझे जमीन दो, मैं सड़क बनाकर दूंगा. हमारे पास पैसों की कमी नहीं है.'
Gaya: बिहार के गया में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को 3700 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्गघाटन किया. इस दौरान उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार से कहा, ‘मुझे अतिक्रमण मुक्त जमीन दो, मैं सड़क दूंगा. हमारे पास पैसों की कमी नहीं है. मुझे बिहार को देश स्तर पर सुखी और संपन्न राज्य बनाने का मौका मिला है, जिसे मैं पूरा करूंगा. अपने कार्यकाल के दौरान मैं बिहार में 5 लाख करोड़ रुपये के सड़क मार्गों का काम पूरा करुंगा.’
कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण
नितिन गडकरी ने गया-डोभी मुख्य सड़क मार्ग पर मगध विश्वविद्यालय के नजदीक नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. यहां उनके साथ केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सहित कई वरिष्ठ लोग मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने 3700 करोड़ की 6 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया.
बिहार में बनेगा सड़कों का जाल
नितिन गडकरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के लिए हमलोग विशेष व्यवस्था कर रहे हैं. बिहार में जल्द सड़कों का जाल बिछेगा. उन्होंने गया, पटना और बिहार की अन्य जिलों में कई रेलवे ओवरब्रिज बनाने की घोषणा की. इसके अलावा उन्होंने कई किलोमीटर तक सड़क बनाने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की मांग पर पश्चिम चंपारण के बेतिया में गंडक नदी पर फोरलेन बनाने की हम घोषणा करते हैं.
बिहार में बनेगा ग्रीन एक्सप्रेस-वे
नितिन गडकरी ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में बिहार में ग्रीन एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा. बनारस-सारनाथ से वाया डोभी होते हुए बोधगया तक सड़क बनाई जाएगी. आज 6 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण हुआ है. राजौरी से बख्तियारपुर तक फेज 3 की सड़क का उद्घाटन हुआ है. वही फेज 1 के तहत बनने वाली सड़क का शिलान्यास भी किया गया है. आने वाले समय में बिहार की तस्वीर बदल जाएगी. बिहार के विभिन्न जिलों से पटना तक जाने में कम समय लगेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोंच का परिणाम है कि आज देश में सड़कों का जाल बिछ रहा है.
इसे भी पढ़ें: नशे में धुत्त हो स्कूल में पढ़ाने पहुंच गए हेड मास्टर और शिक्षक, ग्रामीणों ने कर दिया पुलिस के हवाले