20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya: बेलागंज से तीन व इमामगंज से एक प्रत्याशी का नामांकन हुआ रद्द, जानें नाम

Gaya: बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर हुए नामांकन की समीक्षा के बाद तीन उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हुआ है.

Gaya: बिहार विधानसभा उपचुनाव के तहत गया जिले के दो विधानसभा क्षेत्र इमामगंज व बेलागंज में 13 नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित है. शुक्रवार को नामांकन की समीक्षा के बाद तीन का नामांकन रद्द हुआ है. इसमें बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, इनमें तीन का आवेदन रद्द किया गया, जिनमें पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के जितेंद्र यादव, निर्दलीय सुरेंद्र यादव व शंभू कुमार हैं. इसी प्रकार इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में 10 प्रत्याशियों में से एक सीमा कुमारी, राष्ट्रीय जनतंत्र मोर्चा का आवेदन रद्द हुआ है.

2025 की तैयारी शुरू

बता दें कि आज सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए में शामिल दलों की एक बैठक हुई. इसमें सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया. इस मीटिंग में सभी दलों ने एक स्वर में कहा कि बिहार में अगले वर्ष होने वाला चुनाव फिर से नीतीश कुमार से नेतृत्व में ही लड़ा जायेगा. इस महत्वपूर्ण बैठक में अगले विधानसभा चुनाव में 225 सीट जीतने का भी लक्ष्य रखा गया.

बैठक में क्या बोले जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष

एनडीए की बैठक को संबोधित करते हुए संजय झा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने वर्ष 2020 में 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने की बात कही थी. अब तक सात लाख से अधिक लोगों को नौकरी दी गयी है, जबकि 24 लाख से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है. अभी लाखों की संख्या में नयी नियुक्तियां प्रक्रियाधीन हैं. महिलाओं के सशक्त बना कर उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है. उन्होंने देश में सबसे पहले बिहार में 2006 में ही महिलाओं को पंचायत चुनाव में 50% आरक्षण दे दिया. फिर 2007 में नगर निकाय के चुनावों में भी इसे लागू किया. सरकारी नौकरियों में भी महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया.

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: जीत की तैयारी में जुटी NDA, अप्रैल तक दो स्तर पर होगी सभी दलों की साथ में बैठक

सब्जी उत्पादन में बिहार ने रचा इतिहास, देश में इस नंबर पर पहुंचा, जानें कितने टन हो रही उपज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें