गया. गाड़ी संख्या 12176 चंबल एक्सप्रेस में नशे की हालत में एक यात्री को आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कोलकाता के गोल्फ ग्रीन थाना क्षेत्र के रहनेवाले असित गांगुली के रूप में की गयी है. इसके खिलाफ रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक अरविंद कुमार सिंह व उप निरीक्षक कृष्ण कुमार ने ए-वन कोच को अटेंड किया. जांच के दौरान उक्त व्यक्ति को शराब के नशे में पकड़ा गया. वह भभुआ से हावड़ा जा रहा था. उनके मुंह से शराब की गंध आ रही थी. ब्रेथ एनालाइजर मंगाकर जांच की गयी, तो शराब सेवन की पुष्टि हुई. वहीं जयप्रकाश नारायण अस्पताल गया में जांच के दौरान चिकित्सक के द्वारा शराब सेवन की पुष्टि की गयी. घटनास्थल सासाराम होने के कारण मामले को जीआरपी सासाराम को स्थानांतरित किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है