गया. गांधी मैदान में स्थित गांधी मंडप में रविवार को पैक्स प्रबंधक कर्मचारी संघ की जिलास्तरीय बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रबंधक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार ने की. इस बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से सैंकड़ों प्रबंधक शामिल हुए. करीब तीन घंटे तक चली बैठक में मुख्य रूप से संगठन का विस्तार करना व जिला सहकारिता पदाधिकार और कई प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी द्वारा विभागीय अधिकारियों के आदेश को नहीं मानते हुए मनमाने किये जाने पर चर्चा की गयी. इस मुद्दे पर वहां उपस्थित सभी प्रबंधकों ने विरोध जताया. प्रबंधक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि पैक्सों में कार्यरत प्रबंधक पिछले कई वर्षों से काम कर रहे हैं. लेकिन, उन्हें सम्मानजनक मानदेय नहीं मिल रहा है. इस कारण प्रबंधकों का परिवार भुखमरी के कगार पर हैं. उन्होंने कहा कि प्रबंधक पैक्स में धान की खरीदारी, जनवितरण प्रणाली व पैक्स से जुड़े अन्य कार्यों को भी करते हैं. लेकिन, उन्हें उचित मानदेय नहीं मिल रहा है. जिलाध्यक्ष ने राज्य सरकार से मांग किया है कि पैक्स में कार्यरत प्रबंधक को शिक्षा सेवक और तालिमी मरकज की तरह उचित मानदेय दिया जाये. इस बैठक में प्रबंधक अनवर हुसैन, संजय कुमार, महेंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक कुमार, रंजीत कुमार, भोला कुमार, मनोज कुमार रंजन, जयप्रकाश कुमार, सुभाष राजवंशी, मोहम्मद दानिश, मिथलेश सिंह व सुंदर कुमार सहित सैंकड़ों प्रबंधक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है