टनकुप्पा. प्रखंड क्षेत्र की भेटौरा पंचायत में सरकारी रुपये के गबन का मामला उजागर हुआ है. वित्तीय वर्ष 2022-23 की चयनित योजना से सामुदायिक भवन निर्माण भेटौरा गांव में सरकारी संवेदक व पंचायत सचिव कमलेश कुमार के नेतृत्व में किया गया. भवन बनाने के लिए आठ लाख रुपये की राशि निकाली गयी. भवन बना लेकिन चयनित जगह पर नहीं बनकर मानक रूप में नहीं बनाया गया. इस गबन के मामले में डीएम डॉ त्यागराजन ने पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है. राशि गबन की शिकायत पर जिलाधिकारी के आदेश पर बीडीओ अलीशा कुमारी कई बार जांच कर चुकी हैं. डीएम द्वारा पंचायत सचिव के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पत्र निर्गत कर दिया गया है. बीडीओ अलीशा कुमारी ने बताया कि भेटौरा गांव में सामुदायिक भवन बना है. प्राक्कलन राशि से ज्यादा खर्च भी हुआ है, पर चयनित जगह पर नहीं बनने के कारण एमची, मास्टर रोल आदि नहीं बन पाया है. इस तरह से काम नियम के विरुद्ध है. पंचायत सचिव के ऊपर प्राथमिकी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है