11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : नये साल में बदल जायेगी गया जंक्शन की तस्वीर

Gaya News : गया रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए काम जोर-शोर से चल रहा है. स्टेशन पुर्नविकास के लिए लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं.

गया. गया रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए काम जोर-शोर से चल रहा है. स्टेशन पुर्नविकास के लिए लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. नये साल में यात्रियों को एक साथ आठ योजनाओं का लाभ मिलेगा. यहां हो रहे काम की लगातार समीक्षा की जा रही है. उम्मीद है कि नये वर्ष में गया स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलने लगेगी. पुर्नविकास के बाद गया स्टेशन पर यात्रियों को सेवा प्रदान करने की क्षमता तीन गुना बढ़ जायेगी. इससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के साथ-साथ अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का सृजन होगा, जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा. स्टेशन पुर्नविकास का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को संरक्षा, बेहतर अनुभव व विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं प्रदान करना है.

टारगेट को पूरा करने के लिए जुटे अधिकारी

गया जंक्शन पर काम को लेकर सीनियर अधिकारियों से लेकर स्थानीय अधिकारी टारगेट पूरा करने में जुटे हैं. हर योजना को समय सीमा के अंदर पूरा करने के लिए अतिरिक्त मजदूर लगा कर काम किया जा रहा है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आगमन व प्रस्थान भवन व तीर्थ यात्रियों के लिए तो अलग–अलग भवन का भी निर्माण किया गया है. वर्तमान की तुलना में मुख्य स्टेशन भवन के लिए 2.35 गुणा अधिक जगह और पार्किंग एरिया के लिए 4.9 गुणा अधिक जगह उपलब्ध होगा.इसके अलावा, प्रतीक्षालय के लिए अतिरिक्त 6,400 वर्ग मीटर कॉनकोर्स एरिया, स्टेशन पर कुल 12 लिफ्ट व एस्केलेटर की सुविधा, मौजूदा 3,100 वर्ग मीटर प्लेटफॉर्म क्षेत्र और एफओबी का उन्नयन, अतिरिक्त टिकटिंग सुविधा की व्यवस्था होगी.

रेलयात्रियों को कौन-कौन सुविधाएं मिलेंगी

स्टेशन पर लिफ्ट, एस्केलेटर और कॉनकोर्स एरिया जैसी सुविधाएं होंगी.

प्रवेश और निकास द्वार ऐसे होंगे कि यात्रियों को भीड़-भाड़ का सामना न करना पड़े.

स्टेशन पर यात्रियों को बैठने और ठहरने की अतिरिक्त व्यवस्था की जायेगी.

स्टेशन पर सौर पैनल लगाये जायेंगे.

स्टेशन पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था होगी.

स्टेशन पर वाटर रिसाइक्लिंग प्लांट होगा.

स्टेशन पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और अग्निशमन की व्यवस्था होगी.

क्या कहते हैं सीपीआरओ

पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन पर तेजी से कामकाज किया जा रहा है. छह और सात नंबर पर विकास काम पूरा हो गया है. नये साल में गया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को नये तरीके से लाभान्वित होंगे. साथ ही यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए तेजी से कामकाज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें