पितृपक्ष मेला 2024: घर बैठे करें गया में पिंडदान, पुरोहित भी होंगे ऑनलाइन बुक, जानिए टूर पैकेज के भी बारे में…

पितृपक्ष मेला 2024: अगर आप घर बैठे ही गया में पिंडदान करना चाहते हैं तो इसकी सुविधा आपको दी जा रही है. विशेष टूर पैकेज के बारे में भी जानिए...

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 9, 2024 3:18 PM

Gaya Pind Daan 2024: पितृपक्ष मेला 2024 शुरू होने वाला है. बिहार के गयाजी में पिंडदान करना चाहते हैं और आप गया आने में असमर्थ हैं तो घर बैठे ही आप ऑनलाइन पिंडदान कर सकते हैं. बिहार राज्य पर्यटन निगम ने पिंडदान के लिये विशेष योजना तैयार की है.वहीं पितृपक्ष के दौरान पिंडदान के लिये गयाजी आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं हो इसके लिये विशेष योजना बनाई गयी है.श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये गयाजी तीर्थ में पिंडदान कराने के लिए पुरोहितों की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा उपलब्ध करवाई गयी है. इसकी बुकिंग भी शुरू हो गयी है.

2 अक्टूबर तक चलेगा पितृपक्ष मेला

इसके साथ ही पर्यटकों के लिए भी विशेष टूर पैकेज की भी व्यवस्था की गयी है.पितृपक्ष 17 सितंबर से शुरू हो रहा है. विदेशों में रहने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ देश के लोग भी इ-पिंडदान की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. पितृपक्ष मेला 2 अक्टूबर तक चलेगा. बिहार राज्य पर्यटन विभाग निगम ने गयाजी तीर्थ के साथ-साथ पुनपुन घाट पर पिंडदान करने और आने-जाने के लिए विशेष टूर पैकेज तैयार किया है और उसकी बुकिंग शुरू हो गयी है.

Also Read: भारतीय नौसेना जासूसी मामले का तार बिहार से जुड़ा, सीमांचल के जिलों में पाकिस्तान कर रहा बड़ा खेल

घर बैठे करें ई-पिंडदान, इस लिंक से होगी बुकिंग…

अगर आपके पास समय का अभाव है या आप गयाजी आकर पिंडदान करने में असमर्थ हैं तो आप घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से पिंडदान भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको बिहार टूरिज्म की सरकारी वेबसाइट www. bstdc.bihar.gov.in पर जाना होगा. यहां पैकेज बुक करने का ऑप्शन दिया गया है. 23000 रूपए के भुगतान पर ऑनलाइन पिंडदान की सुविधा दी गयी है. इस लिंक (https://pitrapakshagaya.in/Book-E-Package.htm) पर क्लिक करके आप सीधे इस पेज पर जा सकते हैं. वहीं गयाजी आने वाले श्रद्धालुअ अगर विशेष पैकेज का लाभ लेना चाहते हैं तो उसकी सुविधा भी है.

ई-पिंडदान पैकेज में क्या-क्या है?

पर्यटन विकास निगम स्तर से ई-पिंडदान पैकेज (gaya pind daan tour package) बनकर तैयार हो गया है. इसके लिये श्रद्धालुओं को एकमुश्त 23000 रुपए राशि खर्च करना पड़ेगा. इसमें विष्णु पद मंदिर, अक्षयवट, फल्गू नदी, पैकेज में पंडित, पुरोहित, पूजन समाग्री और दक्षिणा भी शामिल है. पिंडदान होने के बाद पूरी प्रक्रिया का पेन ड्राइव में पुरा विडियो रिकॉर्डिंग भी दिये गये पते पर भेजा जाएगा.

कितने का है टूर पैकेज?

पिंडदान के लिए गया आने वालों के लिए वन नाइट और टू डे स्पेशल टूर पैकेज है. इसमें 11250 से लेकर 39500 रुपए तक का टूर पैकेज है. इसकी बुकिंग कराकर पर्यटक पुनपुर, गयाजी, राजगीर और नालंदा का भ्रमण कर सकते है.श्रद्धालुओं को वाहन के साथ-साथ फोर और र्थी स्टार होटल की सुविधा मिलेगी. पैकेज का लाभ 19 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version