Gaya News : गया इंजीनियरिंग कॉलेज के छह छात्रों का हुआ प्लेसमेंट
Gaya News : गया इंजीनियरिंग कॉलेज के सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच के स्टूडेंट्स मीनू कुमारी, गुड़िया कुमारी, अर्चना कुमारी, रौनक राज, अभिजीत कुमार व मुकुल कुमार यादव का चयन किया गया है.
खिजरसराय. गया इंजीनियरिंग कॉलेज के सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच के स्टूडेंट्स मीनू कुमारी, गुड़िया कुमारी, अर्चना कुमारी, रौनक राज, अभिजीत कुमार व मुकुल कुमार यादव का चयन इको स्पेस इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी के द्वारा तीन लाख रुपये के पैकेज पर किया गया. प्राचार्य डॉ राजन सरकार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारे संस्थान के छात्रों का चयन लगातार किया जा रहा है. इसका मुख्य कारण विज्ञान प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है. यह बेहतर सुविधाओं एवं संस्थान में शिक्षा के बेहतर माहौल के कारण हो रहा है. टीपीओ के पदाधिकारी प्रो रितेश कुमार, प्रो स्नेहा कुमारी,डॉ प्रलयंकर कुमार सिंह, प्रो देवलीना पराई, सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच के विभाग अध्यक्ष प्रो रंजीत कुमार चौधरी व प्रोफेसरों ने छात्रों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है