Gaya News : फरार आरोपितों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
Gaya News : शुक्रवार को बेलागंज थाने की पुलिस ने बेलागंज थाना क्षेत्र के विभिन्न कांडों में लंबे अरसे से फरार चल रहे अपराधियों और अभियुक्तों के घरों पर इश्तेहार चिपकाया.
बेलागंज. शुक्रवार को बेलागंज थाने की पुलिस ने बेलागंज थाना क्षेत्र के विभिन्न कांडों में लंबे अरसे से फरार चल रहे अपराधियों और अभियुक्तों के घरों पर इश्तेहार चिपकाया. पुलिस ने थाना क्षेत्र के चार गांवों के पांच अभियुक्तों के घर में इश्तेहार चिपकाया है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि विभिन्न कांडों में लंबे समय से फरार चल रहे थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी ममता देवी, पति अखिलेश कुमार और अखिलेश कुमार पिता मुरारी सिंह के घर इश्तेहार चिपकाया गया है. वहीं भिंडासपुर गांव में निरंजन सिंह, अकल बिगहा गांव में पिंटू कुमार चौधरी व दलेलचक गांव में मंटू यादव के घर इश्तेहार चिपकाया गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कोर्ट के इस आदेश को न मानने पर उक्त अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है