Bihar Train: गया-पटना पैसेंजर सहित 11 ट्रेनों का परिचालन रद्द, अब इस प्लेटफॉर्म पर आयेंगी वंदे भारत

Bihar Train: गया-पटना पैसेंजर सहित 11 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. वहीं तीन जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन दूसरे रूटों से किया जा रहा है.

By Radheshyam Kushwaha | January 21, 2025 8:50 PM
an image

Bihar Train News: एक बार फिर से गया रेलवे स्टेशन पर मेगा ब्लॉक लिया गया है. इस ब्लॉक के कारण 11 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. वहीं तीन जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन दूसरे रूटों से किया जा रहा है. यह मेगा ब्लॉक गया रेलवे स्टेशन स्थित चार और पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर लिया गया है. इस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मेगा ब्लॉक लेने के बाद प्लेटफॉर्मों पर कन्स्ट्रक्शन का काम शुरू हो गया है.

स्टेशन प्रबंधक ने किया निरीक्षण

कन्स्ट्रक्शन के काम का निरीक्षण मंगलवार की दोपहर स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों ने किया. निरीक्षण के दौरान ट्रेनों को सुरक्षित पास भी कराया. वहीं इधर-उधर भटक रहे यात्रियों को मेगा ब्लॉक के बारे में भी जानकारियां दीं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब पटना-टाटानगर वंदे भारत व पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चार नंबर प्लेटफॉर्म पर नहीं आयेंगी. अब प्लेटफॉर्म खाली रहने पर दोनों वंदे भारत को छह और सात नंबर प्लेटफॉर्म से परिचालन कराया जायेगा. वहीं कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द होने से सबसे ज्यादा किऊल, डेहरी, जमालपुर व पटना की ओर से जानेवाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

21 जनवरी से छह मार्च तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 53213 व 53214 पटना-गया पैसेंजर
  • गाड़ी संख्या 63289 व 63290 गया-डेहरी पैसेंजर
  • गाड़ी संख्या 53616 व 53615 गया- जमालपुर पैसेंजर
  • गाड़ी संख्या 53636 गया-किऊल पैसेंजर
  • गाड़ी संख्या 53627 किऊल-गया पैसेंजर
  • गाड़ी संख्या 53634 गया-किऊल पैसेंजर
  • गाड़ी संख्या 53635 किऊल-गया पैसेंजर
  • गाड़ी संख्या 53631 गया-झाझा पैसेंजर
  • गाड़ी संख्या 53632 गया-झाझा पैसेंजर
  • गाड़ी संख्या 63242 व 63245 गया-पटना मेमू पैसेंजर

Also Read: Bihar News: गया-हावड़ा एक्सप्रेस में गोली मारकर युवक की हत्या, ट्रेन में मर्डर कर फरार हुए अपराधी

दूसरे रूटों से चलेगी दो ट्रेनें

  • गाड़ी 13243 व 13244 पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन अब पटना, आरा, सासाराम के रूट से चलेगी.
  • गाड़ी संख्या 14223 व 14224 बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस ट्रेन अब राजगीर, पटना, आरा व डीडीयू के रूट से चलेगी.
Exit mobile version