9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया रेलवे स्टेशन को किया जाएगा विकसित, मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं, यहां देखें नया डिजाइन

गया रेलवे स्टेशन के आधुनिकरण के बाद यहां वृहद उन्नयन अंतर्गत रूफ प्लाजा, लाउंज, प्रतीक्षालय, शॉपिंग एरिया, कैफेटेरिया, वाइ-फाइ, एटीएम, लिफ्ट, एक्सीलेटर आदि तमाम सुविधा मिलेगी.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि बिहार में रेलवे स्टेशनों के विकास और मेंटेनेंस के लिए विगत पांच वर्षों में 2915 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. इनमें जून 2022 तक 1886.62 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने बताया कि गया रेलवे स्टेशन के उन्नयन पर 296.32 करोड़ एवं मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन हेतु 442.01 करोड़ सहित 738 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये. दोनों रेलवे स्टेशन का टेंडर अवार्ड कर दिया गया है.

आधुनिक सुविधाएं होंगी उपलब्ध 

बिहार के इन रेलवे स्टेशनों को बिल्कुल ही आधुनिक बनाया जाएगा साथ ही यहां जो सुविधाएं दी जाएंगी उसमें वृहद उन्नयन अंतर्गत रूफ प्लाजा, लाउंज, प्रतीक्षालय, शॉपिंग एरिया, कैफेटेरिया, वाइ-फाइ, एटीएम, लिफ्ट, एक्सीलेटर आदि तमाम सम्मिलित होंगी.

Undefined
गया रेलवे स्टेशन को किया जाएगा विकसित, मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं, यहां देखें नया डिजाइन 2
5,004 किमी की कुल लंबाई वाली 52 परियोजनाएं

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि एक अप्रैल, 22 तक बिहार में 66,597 करोड़ लागत की 5,004 किमी की कुल लंबाई वाली 52 परियोजनाएं, जिसमें 32 नयी लाइन, चार आमान परिवर्तन और 16 दोहरी करण की योजना निष्पादित की जा रही है. इसमें 1240 किमी लंबाई का कार्य पूरा हो गया है और मार्च- 22 तक 21,038 करोड़ का व्यय हो चुका है.

Also Read: पटना पुलिस ने लाखों रुपये के साथ साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार, नालंदा के साइबर गिरोह का है सदस्य

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में बताया कि केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बिहार में रेल परियोजनाओं पर 2009-14 के बीच 1,132 करोड़ प्रतिवर्ष व्यय किया गया जो 2017 के बाद बढ़ कर 3061 करोड़ प्रति वर्ष हो गया. यह 170 फीसदी ज्यादा है. पिछले चार वर्षों में बिहार में रेलवे ने 20,748 करोड़ बजट आवंटित किया जो यूपीए के कार्यकाल की तुलना में 484 प्रतिशत ज्यादा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें