Gaya News : रामाश्रय सिंह बने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष
Gaya News : प्रखंड के कारी सोवा गांव निवासी वरिष्ठ समाजसेवी सह आवासीय नवोदित विद्यालय के निदेशक रामाश्रय सिंह को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौपी गयी है.
वजीरगंज. प्रखंड के कारी सोवा गांव निवासी वरिष्ठ समाजसेवी सह आवासीय नवोदित विद्यालय के निदेशक रामाश्रय सिंह को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौपी गयी है. कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डॉ गगन मिश्रा के द्वारा रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में एक समारोह आयोजित कर जिला उपाध्यक्ष का प्रमाणपत्र दिया गया. पार्टी की गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. कांग्रेस पार्टी में रहते हुए इनको जिला उपाध्यक्ष बनाये जाने पर प्रखंड व जिला के कांग्रेस नेताओं व प्रबुद्धजनों ने बधाई दी है व अपने पार्टी के प्रति पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा पर आभार व्यक्त किया है. बधाई देनेवालों में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, रामाकांत सिंह, राजद नेता दिनेश यादव, मो फारुख आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है