Gaya News : गया-आनंद स्पेशल ट्रेन के परिचालन में की गयी कमी
Gaya News : अपरिहार्य तकनीकी कारणों से गया से आनंद विहार के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी का निर्णय लिया गया है.
गया. अपरिहार्य तकनीकी कारणों से गया से आनंद विहार के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि अपरिहार्य तकनीकी कारणों से स्पेशल ट्रेनों के परिचालन कमी कर दी गयी है. हालांकि, कुछ दिन पहले गया-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन के परिचालन वृद्धि की गयी थी. लेकिन, अब परिचालन में कमी कर दी गयी है. सीआरपीओ ने बताया कि गाड़ी संख्या 02397 गया-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 11 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार व सोमवार को ही परिचालित किया जायेगा. वहीं गाड़ी संख्या 02398 आनंद विहार-गया स्पेशल ट्रेन 12 दिसंबर से एक जनवरी तक सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शनिवार व मंगलवार को ही चलायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है