गया रोटरी को मिले आठ अवार्ड
गया रोटरी को मिले आठ अवार्ड
गया. सत्र 2023-24 में सामाजिक स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रोटरी क्लब ऑफ गया को आठ अवार्ड मिले हैं. यह सम्मान झारखंड के जमशेदपुर जिले में आयोजित सम्मान समारोह में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एसपी बागरिया ने प्रदान किया है. वहीं आउटस्टैंडिंग प्रेसिडेंट का खिताब राखी भदानी को मिला है. रोटरी गया को आउटस्टैंडिंग ऑफिसियल क्लब विजिट से भी सम्मानित किया गया. क्लब की सचिव तृप्ति गुप्ता को इमर्जिंग रोटेरियन के रूप में पुरस्कृत किया गया है. इस उपलब्धि पर क्लब की अध्यक्ष राखी भदानी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि रोटरी गया का कार्यकाल सभी सदस्यों के आपसी सहयोग, समन्वय व ईमानदारी पूर्वक किये गये कार्यों का परिणाम है. अपने कार्यकाल में जो कुछ भी रचनात्मक कार्य करने का अवसर मिला, सभी के सहयोग से संभव हुआ. उन्होंने कार्यकाल की सफलता पर सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया. मौके पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ यूएन भदानी, सुरेंद्र भदानी, प्रदीप अग्रवाल, श्रीराम भदानी व आलोक नंदन को 40 वर्ष से संगठन में प्रशंसनीय योगदान व सामाजिक सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है