Gaya News : डेकोरेशन कर्मचारी की मौत पर हुआ बवाल, शव के साथ किया सड़क जाम

Gaya News : शहर के चांदचौरा-नवागढ़ी मुहल्ले के रहनेवाले राजू प्रसाद की मौत से संंबंधित कारणों के खुलासे व प्राथमिकी दर्ज कर उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर उनके परिजनों व शुभचिंतकों ने शनिवार की रात अपने मुहल्ले के पास एंबुलेंस में रखे शव के साथ रोड जाम कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 9:24 PM

गया. शहर के चांदचौरा-नवागढ़ी मुहल्ले के रहनेवाले राजू प्रसाद की मौत से संंबंधित कारणों के खुलासे व प्राथमिकी दर्ज कर उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर उनके परिजनों व शुभचिंतकों ने शनिवार की रात अपने मुहल्ले के पास एंबुलेंस में रखे शव के साथ रोड जाम कर दिया. संयोगवश उसी रास्ते से सिटी एएसपी पारसनाथ साहू गुजर रहे थे. इसी दौरान वहां विष्णुपद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव भी अपनी टीम के साथ वहां पहुंच गये. मौके पर मौजूद राजू प्रसाद के छोटे भाई सतीश कुमार ने बताया कि उनकी बहन की शादी होनी है. उसकी शादी के खर्च को लेकर उनके बड़े भाई राजू प्रसाद रुपये का इंतजाम में जुटे थे. इसी दौरान वह अपने दो परिचित से रुपये मांगे. दोनों उन्हें रुपये देने के लिए डोभी ले गये और कहा कि वहां बकाया पैसा लेना है. बकाया रुपये की वसूली कर दे देंगे. इसी बात को लेकर शुक्रवार को राजू प्रसाद उन दोनों के साथ डोभी चले गये. इसके कुछ घंटों के बाद एक एंबुलेंस ड्राइवर से राजू प्रसाद के मोबाइल फोन किया कि कॉल किया कि सड़क हादसे में मौत हो गयी है. जब वहां गये, तो पुलिस ने सिर्फ पोस्टमार्टम करा कर शव को दे दिया. लेकिन, हत्या से संबंधित प्राथमिकी दर्ज नहीं की. उन्हें आशंका है कि उनके भाई को वहां ले जाकर हत्या कर दी गयी है. क्या कहते हैं सिटी एएसपी इधर, सिटी एएसपी पारसनाथ साहू ने बताया कि नवागढ़ी के रहनेवाले राजू प्रसाद डेकोरेशन दुकान में कामकाज करते थे. पैसे देने के नाम पर राजू प्रसाद को कुछ लोग डोभी ले जाने की बात सामने आयी है. लेकिन, डोभी से वह चौपारण चले गये. चौपारण से अब उनका डेथ बॉडी यहां आयी है. परिवारवाले शव को रखे हुए हैं. परिजन कह रहे हैं कि राजू प्रसाद को वहां ले जाकर मारपीट कर हत्या कर दी गयी है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि सड़क हादसे में राजू प्रसाद की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि फिलहाल पीड़ित परिजनों का आवेदन लेकर चौपारण थाना भेजा जा रहा है. अब चौपारण थाने से आगे की कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version