Gaya School News: स्कूल में कट्टा लेकर पहुंचे 9वीं के छात्र ने दोस्तों को डराया, पुलिस आई तो हुआ फरार
Gaya School News: बिहार के गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के चेरकीडीह प्लस टू हाई स्कूल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. 9वीं कक्षा के छात्र ने अपने स्कूल बैग में देसी कट्टा लाकर क्लास के दौरान अपने साथियों पर रौब जमाने की कोशिश की.
Gaya School News: बिहार के गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के चेरकीडीह प्लस टू हाई स्कूल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. जहां 9वीं कक्षा का एक छात्र अपने स्कूल बैग में देसी कट्टा लेकर पहुंचा. बताया जा रहा है कि छात्र ने क्लास के दौरान बैग से कट्टा निकालकर अपने साथियों पर रौब जमाने की कोशिश की, जिससे कक्षा में हड़कंप मच गया. छात्र के इस कदम से बाकी के छात्र सहम गए और तुरंत स्कूल के शिक्षक को इस घटना की सूचना दी.
छात्रों ने शिक्षक को अवगत कराया
शिक्षक ने प्रधानाध्यापक को इस घटना से अवगत कराया. जिन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस तुरंत विद्यालय पहुंची. पुलिस को स्कूल में देख आरोपी छात्र वहां से कट्टा छोड़कर भाग निकला. स्कूल प्रबंधन और शिक्षक ने कट्टे को सुरक्षित रूप से पुलिस के हवाले कर दिया.
भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी एकत्र हो गए
इस घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल में भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी एकत्र हो गए जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. आरोपी छात्र जो इस घटना के बाद से फरार है. छात्र के घर पर भी पुलिस पहुंची लेकिन वह वहां भी नहीं मिला. पुलिस अब छात्र की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. इस घटना ने स्कूल प्रशासन और स्थानीय समुदाय में गहरी चिंता पैदा कर दी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़े: पुलिस की सख्ती से नवादा में अपराधियों पर शिकंजा, 7 दिन में 389 गिरफ्तार
पुलिस ने कट्टे को जब्त कर लिया
फिलहाल, पुलिस ने कट्टे को जब्त कर लिया है और आरोपी छात्र की तलाश जारी है. पुलिस और स्कूल प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए छात्रों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने की बात कही है.