गया. रेलवे बोर्ड के एडिशनल मेंबर राजेश पाठक ने शनिवार को गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान चल रही योजनाओं की एक-एक कर समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि दिसंबर तक गया रेलवे स्टेशन का स्वरूप बदल जायेगा. इस दौरान सभी प्लेटफॉर्म, स्टेशन परिसर, रिजर्वेशन काउंटर, टिकटघर, वेटिंग हॉल, फर्स्ट वेटिंग हॉल के साथ-साथ डेल्हा साइड चल रहे निर्माण कार्य को देखा. उन्होंने हेड क्वार्टर के प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ-साथ वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दिसंबर तक यहां का सारा काम पूरा कर लें. उन्होंने कहा कि रेलयात्रियों की सेवा करना हमारी पहली प्राथमिकता है. कामकाज की देखरेख करनेवाले अधिकारियों ने कहा कि गया रेलवे स्टेशन पर तेजी से कामकाज चल रहा है. नये साल में यात्रियों को सुविधाएं मिलनी शुरू हो जायेंगी. अधिकारियों की टीम ने एक-एक योजना को देखा और उसे पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. रेलवे बोर्ड के एडिशनल मेंबर ने कहा कि गया रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह बनाने की योजना कई साल से चल रही थी, लेकिन अब जल्द ही लोगों का सपना पूरा हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है