Gaya News : एसटीएफ के हत्थे चढ़ा 11 वर्षों से फरार नक्सली

Gaya News : एसटीएफ बोधगया ने बाराचट्टी थाना क्षेत्र के देवनिया गांव के रहनेवाले नक्सली कौशल यादव उर्फ कृष्णा यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 11:08 PM
an image

गया/बाराचट्टी. एसटीएफ बोधगया ने बाराचट्टी थाना क्षेत्र के देवनिया गांव के रहनेवाले नक्सली कौशल यादव उर्फ कृष्णा यादव को गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी शनिवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी आशीष भारती, एएसपी ऑपरेशन मुकेश सवेरिया व बोधगया डीएसपी सौरभ जायसवाल ने दी. एसएसपी ने बताया कि 11 नवंबर 2013 को एमपीए संगठन के प्रमुख संजय यादव अपने दो साथियों के साथ अमकोला से एक समारोह में भाग लेकर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाये भाकपा-माओवादी संगठन से जुड़े नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग की और संजय यादव सहित उनके दो अन्य साथियों की जान ले ली और घटनास्थल से संजय यादव का लाइसेंसी राइफल, पिस्टल व अन्य सामग्री लूट लिया था. इस मामले को लेकर मोहनपुर थाने में पीड़ित परिजनों के बयान पर केस दर्ज किया गया था. इस मामले में उच्चस्तरीय जांच में पूर्व के दिनों में 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा चुका था. लेकिन, इस कांड में धनगाई थाना क्षेत्र के देवनिया गांव का रहनेवाला कौशल यादव उर्फ कृष्णा यादव लंबे समय से फरार चल रहा था. एसएसपी ने बताया कि कुख्यात नक्सली कौशल यादव को गिरफ्तार करने को लेकर एएसपी ऑपरेशन मुकेश सेवरिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें बोधगया की एसटीएफ टीम, बोधगया के डीएसपी सौरभ जायसवाल व मोहनपुर थाने की पुलिस टीम को शामिल किया गया. इसी विशेष टीम ने देवनिया गांव से कौशल यादव उर्फ कृष्णा यादव को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार कौशल यादव ने संजय यादव व उनके साथियों की हत्याकांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है.

शेरघाटी, रोशनगंज, आमस व बाराचट्टी थाने में दर्ज हैं सात नक्सली मामले

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार कौशल यादव उर्फ कृष्णा यादव के विरुद्ध 23 अप्रैल 2009 को बाराचट्टी थाने में 27 आर्म्स एक्ट, 17 सीएलए एक्ट व धारा धारा 302, 307, 435, 147, 148 व 149 के तहत केस दर्ज किया गया था. इस घटना के दो महीने के बाद 23 जून 2009 को बाराचट्टी में कौशल यादव के विरुद्ध 307, 342, 379, 427, 147, 148 व 149 के तहत केस दर्ज किया गया था. इसके बाद 21 नवंबर 2013 को कौशल यादव के विरुद्ध रोशनगंज थाना में तीन, चार व पांच विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 13, 16, 17, 18 व 20 यूएपी एक्ट, आम्स एक्ट सहत धारा 147, 148, 149, 353, 120 बी, 121, 122 व 124 के तहत दर्ज किया गया था. इसके अलावा भी आमस, शेरघाटी व बाराचट्टी थाना में कई नक्सली मामले दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version