Gaya News : अभाविप एसएमएसजी कॉलेज के अध्यक्ष सुबोध और मंत्री बने शशि

Gaya News : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एसएमएसजी कॉलेज इकाई का गुरुवार को जिला संयोजक अमन शेखर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक आर्य और विभाग संगठन मंत्री पशुपति नाथ के नेतृत्व में पुनर्गठन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 5:05 PM

शेरघाटी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एसएमएसजी कॉलेज इकाई का गुरुवार को जिला संयोजक अमन शेखर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक आर्य और विभाग संगठन मंत्री पशुपति नाथ के नेतृत्व में पुनर्गठन किया गया. इकाई के गठन के अवसर पर पशुपति ने विद्यार्थी परिषद के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि 1948 से ही राष्ट्र के लिए अपनी सनातन संस्कृति के साथ समाज की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम करने के लिए संकल्प है. राष्ट्र के पुनर्निर्माण को लेकर विद्यार्थी परिषद ने देश की कई समस्याओं को आंदोलन व रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से समाधान में सफलता पायी है. शेरघाटी कॉलेज में एक बार फिर से नये साथियों को मौका मिला है. नये साथी संगठन के हित में स्थानीय छात्रों के लिए कार्य करेंगे. इस दौरान कॉलेज अध्यक्ष सुबोध कुमार, उपाध्यक्ष सनी कुमार, उपाध्यक्ष अंकुश सिंह, कॉलेज मंत्री शशि कुमार, छात्रा प्रमुख करीना कुमारी, कॉलेज सह मंत्री विक्रम कुमार सुमित कुमार, कोषाध्यक्ष गौतम कुमार, एसडीएफ प्रमुख अरुण कुमार, एसएफएस प्रमुख रॉयल कुमार, खेल भारत प्रमुख ऋषि कुमार, सोशल मीडिया प्रमुख दिनेश कुमार को दायित्व दिया गया है. इस मौके पर मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष शेरघाटी मुकेश कुमार, जिला संयोजक अमन शेखर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक आर्या, जिला मीडिया प्रमुख सुमित मौर्य, रंजन कुमार चंद्रवंशी, अमित गुप्ता काजल, प्रिया आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version