Gaya: विभाग ने गया जिले के शिक्षकों को इ शिक्षा कोष एप से हाजिरी बनाने का निर्देश दिया है. शुरू में ऑनलाइन हाजिरी बनाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन इसे धीरे धीरे इसमें काफी सुधार किया गया है. इधर वर्तमान में एप से हाजिरी बनाने में शिक्षकों को परेशानी छोड़ नहीं रही. इसको लेकर शिक्षकों के बीच ऊहापोह की स्थिति है. कई शिक्षकों का उपस्थिति के बाद भी एप से अटेंडेंस शो नहीं करने व डाटा उड़ने की समस्या आ रही है. इससे कभी उपस्थिति इन तो कभी चेकआउट शो नहीं कर रहा. जिसके कारण शिक्षकों के बीच वेतन कटने की चिंता सता रही है.
परेशानियों का करना पा रहा सामना
शिक्षकों ने कई स्क्रीनशॉट शेयर किये हैं. संबंध में डीपीओ एसएसए असगर आलम खां ने बताया कि कुछ इश्यू है, इसे दिखवा लेते हैं. अटेंडेंस डाटा रिवर्ट हो जाता है. ऐसे शिक्षकों का फिजिकल अटेंडेंस रजिस्टर पर भी दर्ज होता है. चिंता करने की बात नहीं है.
शिक्षकों ने बताया कि सुबह नौ बजे तक अटेंडेंस बनाने का निर्देश है. लेकिन एप से जल्दी अटेंडेंस बन नहीं पाता है. लेट न हो इसके लिए समय से काफी पहले स्कूल पहुंचना पड़ता है. वहीं शाम के समय 4:30 के बाद हाजिरी बनाने का निर्देश है, लेकिन लोकेशन मिलान करने व एप बेहतर काम नहीं करने से आधा घंटा या उससे अधिक देर तक अटेंडेंस बनने का इंतजार करना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें: Gopalganj कोर्ट परिसर में अंधाधुंध गोलीबारी, कुख्यात अपराधी विशाल सिंह को मारी गोली
Anant Singh का दिखा अलग अंदाज, ‘नौलखा मंगा दे रे’ गाने पर झूमते नजर आये छोटे सरकार