गया. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा श्यामल सिन्हा अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर-16 क्वार्टर फाइनल मैच में गया की टीम ने कटिहार को पराजित किया. कैमूर में खेले जा रहे मैच में गया जिला अंडर-16 के कैप्टन प्रीतम राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 279 रनों का लक्ष्य कटिहार के सामने दिया. जिसमें गया की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आयुष कुमार ने शतकीय पारी खेल 126 रन बनाये. साथ ही साथ अभिषेक राज ने ताबड़तोड़ 56 रन बनाये. इसके जवाब में कटिहार की टीम मात्र 175 रन ही बना सकी. 10 विकेट के नुकसान पर राजा कुमार की घातक गेंदबाजी के बदौलत गया ने यह जीत हासिल की. राजा कुमार ने आठ ओवर में 33 रन देकर छह विकेट प्राप्त किये. इस जीत के साथ गया जिला अंडर 16 की टीम श्यामल सिन्हा क्रिकेट टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी है. मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कर सिंह, सचिव असद शाहीन, उपसचिव अशोक यादव, उपाध्यक्ष देवेश आनंद, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी ने खिलाड़ियों को बधाई दी. साथ ही साथ टीम के मैनेजर दिलीप शर्मा और सुभाष शर्मा को भी बधाई और सेमीफाइनल और फाइनल की शुभकामनाएं दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है