Gaya: इंडस्ट्रीज के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने जरुरत, बोले केशरी- बिहार का चौमुखी विकास है संभव
gaya: बिहार में इंछस्ट्री के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा देने की जरुरत है. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएस केशरी ने कहा कि बिहार में विकास की असीम संभावनाएं हैं.
Gaya: गया. इंडस्ट्रीज के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने से ही बिहार का चौमुखी विकास संभव है. उक्त बातें केपी रोड चौक स्थित प्रमोद टावर के सभागार में रविवार को बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व मगध इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उद्योग संवाद को संबोधित करते हुए बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएस केशरी ने कही. उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि पूरे देश के उद्यमियों से जुड़े सवालों व समस्याओं को एक साथ लाकर उसके उत्थान के लिए सरकार से बात करना है. ताकि परेशानियों को दूर किया जा सके. जिला व प्रमंडल स्तर पर इस तरह के आयोजन कर उद्यमियों की समस्या को जानना व उसे सूचीबद्ध कर उसके समाधान के लिए सरकार से बात करना है. उन्होंने कहा कि अलग-अलग उद्यमियों की अलग-अलग समस्याएं हैं. एकजुट होकर ही सरकार से बात कर समस्याओं को दूर किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री स्थापित करने में वर्तमान में महंगी जमीन सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है.
शासन प्रशासन स्तर पर उद्यमी शोषित हो रहे
मगध इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अनूप केडिया ने कहा कि शासन प्रशासन स्तर पर उद्यमी शोषित हो रहे हैं. कमियों को निकाल कर उद्यमियों को परेशान किया जा रहा है. इसके कारण अधिकतर उद्यमी के बाल बच्चे व उनके अन्य परिजन नहीं जुड़ते हैं. उद्यमी के लड़के नौकरी की तरफ भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि उद्योग धंधे व कल कारखाने का किसी भी राज्य के विकास में अहम योगदान रहा है. उद्योग की बेहतरी के लिए सरकार को भी सरल व लचीले नियम बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जमीन महंगी होने से किसी भी इंडस्ट्री के टोटल प्रोजेक्ट का आधा से अधिक कास्ट जमीन में ही लग जाता है. सुदूर क्षेत्रों में इंडस्ट्रियल स्थापित करने पर बिजली व अन्य जरूरी व्यवस्थाएं नहीं मिल पाती है. उन्होंने कहा कि उद्योग से जुड़ी नीतियां बेहतर हुई है, पर स्थितियां पहले जैसी ही है. उद्योग संवाद में इंडस्ट्री के लिए जमीन व इंटरेस्ट सब्सिडी पर भी चर्चा हुई. पर्यटन से जुड़े कारोबारियों ने भी अपनी समस्याओं पर चर्चा की.
इन लोगों ने किया संबोधित
उद्योग संवाद कार्यक्रम को इनके अलावा बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महामंत्री प्रेम नारायण पटवा, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, मगध इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संरक्षक डॉ कौशलेंद्र प्रताप सहित उक्त संगठनों से आये कई अन्य उद्यमियों व व्यवसायियों ने भी संबोधित किया. इससे पहले बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन से जुड़े एक दर्जन से अधिक सदस्यों को मगध संगठन के सदस्यों ने अंग वस्त्र व भगवान विष्णु चरण चिह्न देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री केशरी ने की व संचालन डॉ कौशलेंद्र प्रताप ने किया. अतिथियों का स्वागत प्रमोद कुमार भदानी ने किया. कार्यक्रम में विपेंद्र कुमार अग्रवाल, सुनील कुमार, रवि कुमार, शिव कैलाश डालमिया, दीपक चड्डा, शिरीष प्रकाश सहित मगध एसोसिएशन व सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े दर्जनों व्यवसायी व उद्यमी मौजूद थे.