Gaya News : अवैध कोयला लदे ट्रक के साथ तीन गिरफ्तार
Gaya News : पुलिस की टीम ने डंगरा मोड़ इलाके से अवैध कोयला लदे ट्रक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया.
बाराचट्टी.पुलिस की टीम ने डंगरा मोड़ इलाके से अवैध कोयला लदे ट्रक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. रिपोर्ट के अनुसार बाराचट्टी के डंगरा मोड इलाके में कोयला लदे ट्रक के आने की सूचना के बाद सुरक्षा बलों द्वारा उसे पकड़ने की कोशिश की गयी. इस दौरान ट्रक से तीनों तस्कर कूदकर भागने लगे. जिन्हें सुरक्षा बलों ने खदेड़कर पकड़ लिया. पकड़े गये लोगों में नवादा जिले के रजौली थाना के कैरीखाप गांव के मृत्युंजय कुमार, बेलागंज थाना के शेखपुरा खुर्द गांव के अभिमन्यु कुमार व मुकेश कुमार शामिल हैं. ट्रक से 10 टन अवैध कोयला को जब्त किया गया है. बाद में पुलिस ट्रक को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना लायी है. आवश्यक पूछताछ के बाद तीनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है